दोस्तों, आज कल हर जगह TikTok का बोलबाला है | जिसे देखो वही इस पर वीडियोज़ बना कर अपलोड कर रहा है |लेकिन अभी भी बहुत से लोगों को इसकी पूरी जानकारी नहीं है | यदि आप भी उनमे से एक हैं तो हमारी यह पोस्ट आपके लिए है क्योंकि आज हम आपको बताएँगे कि आखिर क्या है टिक -टोक |इस से हम कैसे पैसे कमा सकते हैं |
आज हमारे देश भारत में करोड़ों लोग टिक टोक app पर वीडियो अपलोड करते हैं |इनमे से कई तो सिर्फ मनोरंजन के लिए ऐसा करते हैं क्योंकि वे नहीं जानते हैं कि ऐसा करने से पैसा कैसे कमाते हैं |यदि आपने भी टिक टोक app डाउन लोड किया हुआ है तो इसके अकाउंट से आप भी पैसे कमा सकते हैं|
बीच में टिक टोक के भारत में ban होने की खबरें थीं लेकिन अब ban हटा दिया गया है | इसलिए परेशान होने की कोई ज़रूरत नहीं है |
Tik-Tok एक शोर्ट वीडियो प्लेटफार्म है | जिस पर आप किसी भी प्रकार की वीडियो जैसे फनी ,sad, डांस ,गाना ,कुकिंग आदि की वीडियो अपलोड कर सकते हैं |इसके लिए कोई आयु सीमा नहीं है |बस इस पर आपत्तिजनक वीडियो अपलोड करने की मनाही है |यदि आप भी इसे एक बिसनेस की तरह उपयोग में लाना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही जगह आये हैं |
हम आपको बताएँगे कि आपको टिक -टोक से पैसे कमाने के लिए क्या करना होगा |आज कल पैसे कमाने के लिए कई सोशल प्लेटफोर्म हैं और टिक -टोक भी उनमे से एक है |आप नीचे दिए गये तरीकों से टिक -टोक से पैसे कमा सकते हैं |
Tik Tok से पैसे कैसे कमायें
टिक टोक से पैसे कमाने के लिए यदि आपके पास followers के संख्या अच्छी है तो आप इस पर आसानी से पैसे कम सकते हैं जैसे –
1. Merchandise की Selling कर
आपको सिर्फ टिक -टोक के फील्ड को थोडा समय देना होगा बस फिर आपको इसके फायदे मिलने लगेंगे और आप एक अच्छे marketer बन सकते हैं |तब आप अपने Tiktok imagery का इस्तेमाल कर के अपना एक ब्रांड तैयार कर सकते हैं और उसी ब्रांड को आप merchandise के रूप में sell कर सकते हैं
इसके लिए सिर्फ आपको कुछ ऐसी चीज़ों को अपने ब्रांड के अंदर अपनाना है जो थोड़े unique हों और जिसे आज कल लोग पसंद करते हों तथा जो डिमांड में हों जैसे कि-शर्ट्स ,टी-शर्ट्स ,ब्रेसलेट ,बैंड्स, बच्चों से रिलेटेड आइटम्स आदि |
जैसा कि हम आपको बता ही चुके हैं कि टिक टोक पर शोर्ट वीडियो अपलोड की जाती हैं इसलिए इस पर फोलोवर्स ads देखने नहीं आते |इसलिए इसमें आपको एक बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि आपके द्वारा अपलोड किये गये वीडियो में आपको अपने mechandise को प्रमोशन मिले और साथ ही इन वीडियो को अधिक से अधिक लोग देखें |
साथ ही आपको selling में थोड़ी विविधता लानी होगी और जो भी seller आपके प्रोडक्ट्स को selling कराता है तो उन्हें अप अच्छे कमीशन दे कर अधिक से अधिक सेलर्स को अपने से जोड़ सकते हैं |
बता दें कि मुनाफे के लिए आप डिस्काउंट और डील्स भी दे सकते हैं जिससे आपकी कमाई बढ़ेगी और आपके प्रोडक्ट्स की मांग भी बढ़ेगी |
2 . Gifting द्वारा
अगर आपक पास अच्छे followers और fans हैं तो कई बड़ी कम्पनियां आपको उनके प्रोडक्ट्स को प्रोमोट करने के लिए गिफ्ट्स देता है | इस तरीके से भी आप पैसे कम सकते हैं |
टिक टोक पर Live स्ट्रीम के लिए कम से कम 1000 followers की आवश्यकता होती है | तथा livestream वाले फीचर को ही अब गो live नाम दिया जा रहा है |
टिक टोक से पहले Musically का ज़माना था और इसी ने अपना नाम बदल कर Tik- Tok रख लिया है |यदि इसमें आप livestream करते हैं , और यदि आपके वीडियोस पसंद किये जाते हैं तो आपके followers आपको coins गिफ्ट करते हैं |
आप एक साथ कई coins एकत्रित कर सकते हैं और इनको करेंसी में तब्दील करवा सकते हैं |इन coins को आप TIK -TOK का वर्चुअल करेंसी समझ लीजिये |
इसमें टिक टोक users को इन coins को purchase करना होता है | यदि किसी tiktokers का parformance पसंद आया तो उनको उपहार स्वरूप coins दिए जाते हैं |इसबात का भी ध्यान रखिये कि आपके दर्शक उसमे अच्छी रूचि रख रहे हों अन्यथा coins मिलने में दिक्कत हो सकती है |
users इन coins से Emojis या डायमंड्स भी खरीद सकते हैं | डायमंड्स अधिक महंगे होने के कारण इसे वही यूजर किसी tiktoker को देता है जब उसका परफॉरमेंस सबसे बेस्ट होता है | performers अपनी इच्छानुसार जब चाहे तब उन गिफ्ट पॉइंट्स को रेडीम कर सकते हैं ,और इसमें रोजाना $1000 की लिमिट होती है |
3 .इवेंट्स participation द्वारा
ज़रूरी नहीं है कि टिक टोक से सिर्फ वीडियो बना कर ही पैसे कमा सकते हैं | बल्कि आप off- platform में भाग लेकर भी अच्छा पैसा कम सकते हैं |ऐसा कई tiktokers कर रहे हैं | लेकिन ऐसा तभी सम्भव है जब टिक टोक पर आपका बेस्ट reputation होगा |कई नामी Brands उन पोपुलर क्रिएटर्स तक अपनी पहुँच बढाते हैं ओर उनको अपने इवेंट्स में आमंत्रित करते है ताकि टिक टोक पर उनका प्रमोशन किया जाए |
आपको करना कुछ नहीं होता सिर्फ अपनी उपस्तिथि दर्ज़ करानी होती है और इसी के आपको अच्छा पैसा दिया जाता है |मान लीजिये आप बहुत अच्छे गायक हैं और आपको किसी ब्रांड ने अपने इवेंट में गाने का मौका दिया है तो इसमें आपकी पब्लिसिटी भी होती है और पैसे मिलते हैं सो अलग |यानी एक पंथ दो काज |
4.क्रॉस प्रमोशन द्वारा
आप अपने viewers का पूरा इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको एक platform से दुसरे प्लेटफोर्म पर अपने viewers को मोड़ना होगा |इसके लिए आपको अपने अपने टिक टोक पर बहुत बढ़िया following रखनी होगी |
ऐसा करने पर आप youtube पर भी अपने वीडियोस डाल कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं |इसके लिए आपको टिक टोक platform का इस्तेमाल कर के twitter ,फेसबुक ,youtube , Instagram आदि पर अपने followers बढाने होंगे |
आप ऐसा कर के अपनी सोशल मीडिया following को बढा सकते हैं ,और साथ ही अपनी merchandise की क्रॉस -प्रोमोटिंग भी कर सकते हैं |इस से आपकी ब्रांड पहचान होने का फायदा भी मिलेगा |
5 .ब्रांड पार्टनरशिप द्वारा
बाकी अन्य सोशल प्लेटफोर्म से टिक टोक मिलता -जुलता है | अन्य सोशल साइट्स से यह अधिक अलग नहीं है |यदि आप एक पोपुलर tiktok क्रिएटर हैं तो जल्दी ही आपको ब्रांड्स वाले अप्रोच करेंगे |वे आपको influencer promotion द्वारा ब्रांड पार्टनरशिप के लिए भी बुलावा भेजेंगे |
यदि आपकी follower संख्या अधिक है ,और आपके वीडियो पर रेगुलर बेसिस पर बहुत से hearts आते हैं तो तो आपके पास बहुत से ब्रांड्स के invite आने की सम्भावना बढ़ जाती है और आपकी भविष्य में की जाने वाली एक्टिविटीज पर भी वे नज़र रख सकते हैं |
आप अपने वीडियो में यदि किसी कम्पनी के ब्रांड के प्रोडक्ट को प्रोमोट करते है तो आपको कम्पनी अच्छा पैसा दे सकती है ,बस आपको वास्तविक तरीके से प्रमोशन करना होगा न कि दिखावे के तौर पर और ब्रांड प्रमोशन का सबसे बड़ा फायदा एक यह है कि इस के लिए आपको कहीं जाना नहीं होता बल्कि काम खुद आपके पास चल कर आता है |
तो दोस्तों आशा करते हैं कि आज का यह अरिकल टिक टोक से पैसे कैसे कमायें आपको अवश्य पसंद आयेगा और आपके काम भी आएगा |यदि आपको हमानी किसी भी पोस्ट से सम्बन्धित कोई जानकारी या सुझाव हों तो कृपया अवश्य बताएं ताकि हम सुधार के साथ साथ आपके लिए और भी ज्ञानवर्धक बातें पोस्ट कर सकें | धन्यवाद |
Leave a Reply