मित्रों हिन्दीनी में आपका स्वागत है |आज हम आपको SarkariResult (सरकारी रिजल्ट) से सरकारी नौकरी प्राप्त करने के लिए कुछ अहम् बातें बताने जा रहे हैं |उम्मीद है यह पोस्ट आपके बहुत काम की होगी |जैसा कि हम सब का एक सपना होता है कि हम चिंता मुक्त जीवन बिताएं |एक अच्छा परिवार ,अच्छे दोस्त ,बड़ा घर ,वाहन आदि सब कुछ हमारे पास हो |इसके लिए हम अच्छी शिक्षा भी लेते हैं |लेकिन अच्छी शिक्षा पूर्ण होने के बाद हमारे सबसे बड़ी समस्या आती है कि सरकारी नौकरी मिल जाये तो जीवन सुधर जाए |
हम में से कई लोग ऐसे होंगे जिनकों यह ज्ञान नहीं होता कि सरकारी नौकरी पाने के लिए क्या करना होता है |तो चलिए आज हम आपको अपनी इस पोस्ट के माध्यम से इस महत्वपूर्ण शीर्षक पर बात करते हैं |वैसे तो आज के इस डिजिटल युग में सब कुछ हमे पता चल ही जाता है लेकिन फिर भी कई बार हम समझ ही नहीं पाते हैं कि हमे करना क्या होगा |तो आइये शुरू करते हैं |Vacancy का पता चलने पर हमे क्या -क्या करना होता है यह हम आपको बताने जा रहे है |
सबसे पहले आपको Government job App को Download करना होगा |इसे डाउनलोड करने से आपको हर नई नौकरी की सम्पूर्ण जानकारी अपने मोबाइल पर मिलती रहेगी और यदि आप किसी नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप ,कर भी सकते है |
सरकारी नौकरी का रुझान क्यों है ?
आज हम सब देखते हैं कि आज का युवा सरकारी नौकरी की तरफ ही आकर्षित होते हैं |क्योंकि इसमें लाभ और सुरक्षा अधिक होती है |छोटे -छोटे गावं और कस्बों के युवा सरकारी नौकरी पाने के लिए तैयारी कर रहे हैं और इसमें प्रतिस्पर्धा बढ़ती जा रही है |लेकिन कुछ इसमें सफल होते हैं और कुछ असफल होते हैं |क्योंकि सरकारी नौकरी पाना आसान काम नहीं है |कई बार ऐसा होता है कि नौकरी की जानकारी के अभाव में हम मौका गवां देते हैं और फिर पछतावा होता है |आज हम आपको कुछ साइट्स के नाम बता रहे हैं जिन्हें आप डाउनलोड करके सरकारी नौकरी प्राप्त करने में सफलता प्राप्त कर सकते हैं |
Government Job हेतु कौनसे SarkariResult App डाउनलोड करें ?
आपकी सुविधा के लिए हम आपको यह बता रहे हैं किआप कुछ App डाउनलोड कर के नौकरी की अग्रीम सूचना प्राप्त कर सकते हैं ,ताकि आप समय रहते फॉर्म भर कर आवेदन कर सकते हैं |
Sarkari Naukri Hindi
यह App आपको कई प्रकार की नौकरी की सूचना देने में कामयाब है वह भी मुफ्त में |जैसे यू .पी ,एस .,सेना में भर्ती ,बैंक में नौकरी ,टीचर्स की भर्ती अदि |और सबसे बड़ी बात ये सभी सूचनाएं आपको अपनी भाषा हिंदी में उपलब्ध कराती है |अपनी रूचि और योग्यतानुसार आप जॉब ढूंढ सकते हैं और आवेदन कर सकते हैं |इस App की रेटिंग बहुत अच्छी इसलिए भी है क्योंकि इसे हर कोई आसानी से समझ लेता है और खूब सर्च की जाती है |
Sarkari Naukri-Govt.जॉब Search
इस जॉब की रेटिंग भी बहुत अच्छी यानी 4.1 है क्योंकि इसमें आपको बहुत से खास featuers मिलते हैं |इस एप्प को डाउनलोड करने के पश्चात यह एप्प आपको फ्री में service देता है आपको अपने मोबाइल पर ही सारे updates मिलते रहते हैं |आप किस क्षेत्र में आवेदन करना चाहते हैं या,आप किसी भी लोकेशन में जॉब चाहते हों आदि के अनुसार ही आप अपनी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं |
Naukri.com Job Search
इस एप्प की रेटिंग सबसे ज्यादा है (4.4) इसलिए यह एक नौकरी अलर्ट की बेस्ट एप्प है |आप चाहें तो ऑनलाइन जाकर भी इस की सुविधा ले सकते है |इस एप्प पर आप अपनी प्रोफाइल भी डाल सकते हैं जिस से आपको आपकी योग्यता और रूचि के अनुसार जॉब की समस्त जानकारियों की सूचना आपके मोबाइल पर मिलती रहेंगी |यह आपकी योग्यतानुसार जॉब अलर्ट की notification देता रहेगा |इसके सभी featuers का फायदा उठा सकते हैं |
Freejobalert.com
यह साईट भी पोपुलर साईट है क्योंकि इसमें सभी राज्यों से जुडी नौकरी की जानकारी अलग -अलग केटेगरी में दी गई है |यह साईट आपको यह भी बताती है कि किस सरकारी नौकरी के लिए कब आवेदन करना है ,परिणाम कब आएगा इसका एग्जाम किस दिन होगा ,पिछले साल के क्या प्रश्न आये थे ,सिलेबस क्या होता है ,एडमिट कार्ड आदि की सब जानकारी देता है |साथ ही आप अपनी email ID submit करा कर हर एक नए जॉब अपने मोबाइल पर अलर्ट पा सकते हैं |वह भी 2019 -20 की |
Naukridisha.In
यदि आपको लेटेस्ट सरकारी नौकरी के बारे में आप हिंदी में जानकारियाँ चाहिए तो आपको Sarkaaridisha.In पर जाना होगा |यह आपको अलग -अलग राज्यों की नौकरी के बारे में बताते हैं|इस वेबसाइट पर आपको सरकारी नौकरी की भर्ती की अंतिम तिथि ,शैक्षणिक योग्यता ,फीस आदि सब कुछ बताया जाता है |यह साईट बैंक सरकारी नौकरी ,SSC के साथ-साथ सरकारी नौकरी 2019 रेलवे नौकरी आदि के अलर्ट प्राप्त कर सकते हैं |
Sarkariresult.Com
यह एक बहुत अच्छी वेबसाइट है जो सरकारी नौकरी सर्च करने के लिए बहुत मददगार है |यदि आप सरकारी नौकरी से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको Sarkariresult,Com से बिलकुल सही जानकारी मिल सकती है यह भारत की सबसे प्रसिद्द जॉब पोर्टल है |इसके बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं जिन्हें सरकारी नौकरी के लिए तैयारी करना होता हैं |
Conclusion:
दोस्तों उम्मीद है की आज की हमारी इस पोस्ट के माध्यम से आपको सरकारी जॉब सर्च करने में आसानी होगी |यदि आप भी सरकारी नौकरी पाने का प्रयास कर रहें तो इन साइट्स का सहारा ले सकते हैं |
यदि आपके मित्र या रिश्तेदार भी सरकारी नौकरी के लिए प्रयासरत हैं तो आप उन्हें भी हमारे इस लेख के बारे में बता कर या पोस्ट कर के उन्हें भी इसकी जानकारी सकते हैं |आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी कृपया अपने कमेंट्स के माध्यम से अवश्य बताएं |यदि कोई सुझाव देना चाहें तो आपका स्वागत है |
यदि आपको हमारी साईट के लेटेस्ट updates चाहियें तो हमारी साईट Hindini. com को सब्सक्राइब कीजिये ताकि हम भविष्य में और भी अधिक जानकारियाँ आप तक पहुंचा सकें |शुक्रिया
[…] […]