• Skip to main content
  • Skip to primary sidebar
  • Home
  • Blog
  • Biography and Stories in Hindi
  • Hindini Gyan
  • संपर्क करें
  • About Us
  • सुशांत सिंह – केदारनाथ मूवी -FULL MOVIE AVAILABLE ON TAMILROCKERS AND OTHER TORRENT SITES

Hindini.com

One Stop For All Hindi Guides, Tutorials and Tips.

Migration Certificate क्या होता है ?यह कैसे और क्यों ज़रूरी है ?

July 29, 2019 By Hindini Leave a Comment

मित्रो ,जैसा की आप सभी जानते है की हमे अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए कई वर्षों तक पढाई करनी होती है |बचपन में स्कूल से सम्बन्धित सभी कार्यों के लिए हम अपने अभिभावकों पर निर्भर रहते हैं और हमारी पढाई में कोई रुकावट न ए ,इसलिए हमारे माता -पिता स्कूल से सम्बन्धित कार्य स्वयं करते हैं या फिर हमारी मदद करते हैं जैसे हमारी स्कूली शिक्षा ख़तम होती है वैसे ही हमे कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए भाग दौड़ करनी पड़ती है |वहां यदि हमको प्रवेश लेना है तो हमे आवेदन फॉर्म भरना होता है |आवेदन फॉर्म में हमे कुछ ज़रूरी दस्तावेज की आवश्यकता होती है जिनमे प्रमुख हैं –मूल -निवास प्रमाण -पत्र ,माइग्रेशन certificate ,जाति प्रमाण -पत्र  और Character या चरित्र प्रमाण -पत्र |
MigrationCertificateHindi
जब हम ये दस्तावेज जमा करवाते हैं तभी हमे प्रवेश मिलता है |सीधा सा अर्थ हिया की इनके बिना हमारी शिक्षा आगे नही बढ़ सकती |यदि हम पूर्व में ये बनवा कर रखते हैं तो हमारे समय भी बचता है और फ़िक्र भी नहीं होती | इस पोस्ट में हम आपको माइग्रेशन certificate कैसे और क्यों बनवाया जाता है ,इसके बारे में जानकारी देंगे | दरअसल जब आपकी पढाई किसी युनिवर्सिटी पढाई के दौरान यदि आप एक कोर्स से दू सरे   कोर्स  या एक यूनिवर्सिटी से दूसरी यूनिवर्सिटी में स्थानांतरण करते हैं तब माइग्रेशन certificate की आवश्यकता होती है |और साथ ही कॉलेज,स्कूल या यूनिवर्सिटी के भी अपने कुछ नियम ,कानून होते हैं जिनकी हमे पालना करनी होती है |

यह भी जानिए –

  • MICR क्या होता है ?
  • DP क्या है /DP का full फॉर्म क्या होता है ?
  • ऑनलाइन LPG गैस  बुकिंग कैसे की जाती है -जानिये |

Migration Certification अलग -अलग प्रकार का होता है जैसे –

Inter Collage Migration जिसमे आप एक कोर्स से दुसरे कोर्स में स्थानान्तारण लेते हैं |इसके लिए आपको collage के नियम को जानना होगा साथ ही विभाग की अनुमति भी ज़रूरी है |और यदि आपके अंक अच्छे है तो और भी ठीक है

Inter University Migration जिसमे आपको एक यूनिवर्सिटी से दूसरी यूनिवर्सिटी से स्थानांतर ण चाहिए या रेगुलर से पत्राचार कोर्स के लिए स्थानांतरण चाहिए होता है तब भी आपको माइग्रेशन  certifcate की आवश्यकता होती है |यदि आपने प्रथम वर्ष में सभी विषय अच्छे अंकों से उतीर्ण किया हो तभी आपको या प्रमाण पत्र दिया जायेगा साथ ही युनिवर्सिटी की नियम का आपने पूरी तरह पालन किया हो |

Migration Certificate कैसे  बनवाएं

मित्रों ,ऊपर आपने यह समझ ही लिया है कि माइग्रेशन सर्टिफिकेट क्यों ज़रूरी है |अब आपके ज़हन में यह प्रशन भी आया होगा की यदि यह इतना ज़रूरी है तो आखिर इसे बनवाया कैसे जाये |तो आइये हम आपकी इस समस्या का भी हल बता देते हैं |

आपको यह मालुम होना चाहिए कि प्रत्येक बोर्ड तथा यूनिवर्सिटी के अपने अपने कुछ नियम होते हैं ,जिनका पालन करना अनिवार्य होता है फिर आपको माइग्रेशन की प्रक्रिया से गुजरना होता है |कुछ  बोर्ड इसे ऑनलाइन उपलब्ध करवा देते हैं तो कुछ में ऑनलाइन सुविधा नहीं है |इसके लिए आपको सीधे बोर्ड कार्यालय में ही सम्पर्क करना होगा |

माइग्रेशन सर्टिफिकेट की प्राप्ति हेतु आपको माइग्रेशन Application Form को सफाई से भरते हुए साथ में collage के सिफारिश पत्र को भी लगाना होगा |साथ ही इसकी फीस जो 300 रूपये के आस पास होगी ,देने होंगे |ये सभी दस्तावेज ओफिस में जाकर जमा करना होंगे |

ऑनलाइन माइग्रेशन सर्टिफिकेट कैसे बनवाएं

आपको सर्वप्रथम यह बताना चाहेंगे की माइग्रेशन प्रमाण -पत्र में कितना समय लगता है यह बोर्ड या यूनिवर्सिटी पर निर्भर करता है |कई बार ऑनलाइन बनवाने में यह 21 दिन का समय लगता है और ऑफलाइन 1 दिन में मिल जाता है |यदि आपको माइग्रेशन certificate ऑनलाइन प्राप्त करना है तो हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताना चाहेंगे ताकि आपको कोई परेशानी न हो |

  • ऑनलाइन माइग्रेशन certificate बनवाने के लिए हर state का  अलग -अलग  process है|
  • सबसे पहले ऑनलाइन Application के लिए लिंक पर क्लिक करें |
  • New Account Login बनाने के लिए New User के बाद  Register Here पर क्लीक करें |
  • अगले स्टेप में आपके सामने 2 आप्शन होंगे |नया खता बनाने के लिए उसमे यदि आपका आधार number से मोबाइल नंबर registerd है  और उपलब्ध है तो आप्शन 1 चुनिए और यदि registerd नहीं है तो आप्शन 2 चुनिए |
  • आप्शन 1 चुनने के पश्चात आधार नंबर दर्ज कीजिये |
  • फिर Send OTP पर क्लीक कीजिये |
  • OTP पर क्लिक करते ही आपके आधार रजिस्टर्ड मोबाइल number पर OTP आते ही उसे दर्ज कीजिये |
  • इसके पश्चात् Next पर क्लीक करते ही आधार वेरीफाई करे |
  • अब आपके सामने Migration Certificate New Account  Registration Form होगा ,जिसे आप सही और बिना  त्रुटि  भरें |
  • अब Register पर क्लिक करके save कीजिये |
  • अब आपको इस स्टेप में Login Now तथा दायीं तरफ Higher & Technical Education  पर क्लीक करिए |इसमें  फॉर्म में Last Year Passing तथा इंस्टिट्यूट details भरिये |
  • अब I Agree चेक बॉक्स पर क्लीक करें |
  • Save Details पर क्लिक  कीजिये |
  • अब Passport Photo तथा सिग्नेचर अपलोड कीजिये |
  • माइग्रेशन certificate के लिए मांगे गये सभी दस्तावेज भी अपलोड पर क्लिक कर ते हुए अपलोड  करिए |
  • जैसे ही आप अपलोड Documents  पर क्लिक करेंगे तो next स्टेप में फॉर्म की शुल्क भरने के लिए पेमेंट method  चुन कर पेमेंट भरिये |
  • बधाई हो आपका फॉर्म पूर्ण हुआ औए 21 दिनों के पश्चात् आप माइग्रेशन certificate login से login कर के माइग्रेशन सर्टिफिकेट को कलर प्रिंट में डाऊनलोड कीजिये |

तो मित्रों ,उम्मीद है आप लोगों के लिए यह पोस्ट बहुत फायदेमंद रहेगी क्योंकि इसमें हमने आपको एक अहम् जानकारी दी है |दोस्तों हमारा प्रयास रहता है आप लोगों को नई -नई बातें अपनी पोस्ट के माध्यम से पहुचना |उम्मीद है आप इसे पसंद और शेयर करेंगे |यदि कोई कमी रह गई हो तो अवश्य बताइए |अपने दोस्तों और जानकारों को भी हमारी वेबसाइट के बारे में बताइए |धन्यवाद |

Filed Under: Hindini Gyan Tagged With: migration, migration certificate, migration certificate kaisa hota hai, migration certificate kya hai, migration certificate means, migration certificate online

Reader Interactions

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Primary Sidebar

टॉपिक चुनें।

  • Biography and Stories in Hindi (12)
  • Earn Money (1)
  • Hindini Gyan (65)
  • Motivational Quotes and Thoughts In Hindi (2)
  • Skymovies (9)

नयी पोस्ट

  • हिंदी दिवस पर भाषण ( निबंध )२०२०
  • कोरोना वायरस क्या है ?मानव जाति इस से भयभीत क्यों है ?
  • Kuttymovies 2020 | Download Free HD Movies on Kuttymovies

Copyright © 2021