आय प्रमाण पत्र या Income Certificate क्या होता है? यह बनवाना क्यों ज़रूरी है ? Income सर्टिफिकेट बनवाने के लिये कौन –कौन से डाक्यूमेंट्स ज़रूरी होते हैं?
हेल्लो मित्रों ,हिन्दीनी में आपका स्वागत है |उम्मीद है कि आपको हमारी पोस्ट्स से लाभ हो रहा होगा |आज हम आपको एक बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी देने जा रहे है ,जो आपकी Income अर्थात आप जो भी कमाते हैं उस से सम्बंधित है |जी हाँ ,हम जो भी कमाते हैं उसका एक प्रमाणपत्र अर्थात Certificate बनवाया जाता है ,जो एक अति आवश्यक दस्तावेज होता है |तो आइये आपको बता दें कि Income Certificate हमारे किस किस काम आता है |
1.बैंक लोन लेने हेतु
2.स्कूल ,कोलेजों में छात्रवृत्ति प्राप्ति हेतु
3 .सरकारी उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश हेतु
4.सभी सरकारी कार्यों हेतु
5 .एजुकेशन लोन लेने हेतु
6.शिक्षा फीस में छूट लेने हेतु
उपरोक्त ज़रूरतों के अलावा और भी सरकारी कामों में income certificate की आवश्यकता पड़ती है |अत: असुविधाओं से बचने के लिए इसे बनवा लेना ही श्रेयष्कर होता है |यह विदित है की प्रत्येक व्यक्ति को जीवन यापन हेतु कुछ न कुछ कार्य अवश्य करना होता है |और उस कार्य हेतु हमे जो वेतन दिया जाता है उसे income certificate कहते हैं |इसे कुछ जगहों पर नियोक्ता द्वारा जारी किया जाता है तो सरकारी संस्थानों में सरकार जारी करती है |
यदि आपने अभी तक यह अर्थात income certificate नहीं बनवाया है तो कृपया देर मत कीजिये , शीघ्र बनवाएं |अन्यथा आपके कई काम रुक सकते हैं और आपको पत्रेशानी का सामना करना पड़ेगा | यह एक ज़रूरी दस्तावेज है |बैंक से लोन लेते समय इसकी आवश्यकता होती है क्योंकि आपकी income देख कर ही बैंक आपको लोन देगा |
एक समय था जब लोगों को लम्बी लम्बी लाइन में खड़े होकर किसी काम को करवाने के लिए घंटों इंतज़ार करना पड़ता था |लेकिन यह कितना सुखद है की आपके घर से निकले बगैर घर बैठे ही यह काम हो जाये |जी हाँ ,आप ऑनलाइन भी income certificate बनवा सकते हैं |हम आपको बता रहे हैं की ऑनलाइन income certificate कैसे बनवाएं |
यदि आपको भी आय प्रमाण पत्र अर्थात income certificate की आवश्यकता है तो हमारी इस पोस्ट को कृपया पूरी पढ़िए |यह आपको ऑनलाइन income certificate बनाने में अत्यंत लाभदायक रहेगी |
आय प्रमाण पत्र हर कार्यरत नागरिक को प्रदान किया जाने वाला एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है |जिसमे एक व्यक्ति या परिवार की वार्षिक आय का ब्यौरा होता है |अब हम आपको बता रहे हैं की income certificate हेतु कौन कौन से डाक्यूमेंट्स चाहिए होते हैं |
Income Certificate के लिए आवश्यक दस्तावेज़
- income proof (any one )
- पासपोर्ट साइज़ के 2 फोटो
- पहचान पत्र
- स्थानांतरण प्रमाणपत्र
- आधार कार्ड
अब हम आपको बना रहे हैं की online income certificate बनाने की क्या प्रक्रिया है |
- सर्वप्रथम आप वेबसाईट Mponline.gov.In पर जाना है |
- website पर जाकर आपको Login पर क्लिक करना है |
- Login करने के बाद आप अपनी सारी details Enter करके submit करेंगे |
- इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा ,जिसको स्क्रॉल डाउन करना होगा ,तब आपको कियोस्क सेवाएं में कई आप्शन मिलेंगे ,जिसमे आपको एमपी ई – डिस्ट्रिक्ट पर क्लिक करना होगा |
- इसके पश्चात आपको सामान्य प्रशासन पर क्लीक करना होगा
- फिर आपको आपको “कानूनी बाध्यता के कारण स्थायी निवासी प्रमाण पत्र ज़ारी करना ” लिखा हुआ दिखाई देगा ,आपको इस पर क्लीक करना होगा |
- इसके बाद तीन आप्शन में से पंजीयन पर क्लीक करने के बाद एक number जनरेट होगा जो रिफरेन्स number है |इसे नोट कर लें |अब ओके करने के बाद एक फॉर्म दिखेगा जिसे आपको सिर्फ submit करना है |
अब एक नया पेज खुलेगा ,जिसमे आपको स्क्रॉल डौन करने के बाद आपकी वार्षिक आय भरनी होगी |यदि अपने प्रमाण पत्र बनवाया है तो हाँ ,और नहीं बनवाया है यो नहीं पर क्लीक करें |इसके बाद आवेदक का प्रकार को चुन कर प्रोसीड तो पेमेंट पर क्लिक करने है |अब घोषणा पत्र पर क्लिक Dsd फाइल को browse करके submit करना है |अब आपका आवेदन पूर्ण हो चूका है |
आपके जहन में यह भी प्रश्न उठा होगा की यह कितने दिनों में बनता है |इसका उत्तर यह है की आय प्रमाण पत्र बनने में 5 से 7 दिन लगते हैं |
आशा है आपके लिए हमारी यह पोस्ट फायदेमंद होगी |हिन्दीनी का सदा यही प्रयास रहा है कि सरल भाषा में अपनी पोस्ट लिखें ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें |यदि आपको हमारी यह पोस्ट ओ पसंद आई हो ,या फिर कुछ सुझाव हों तो कृपया इसे शेयर,कमेंट और पसंद करें |धन्यवाद
Leave a Reply