Driving License क्या है ? यह बनवाना क्यों ज़रूरी है?क्या यह ऑनलाइन बनवाया जा सकता है ?
दोस्तों ,आज हम आपको एक बेहद महत्वपूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं ,जिसकी हम में से अधिकांश लोगों को प्रतिदिन आवश्यकता पड़ती है | DL अर्थात Driving License.
Driving License क्या है? और Online Apply कैसे करे?
हम सब जानते हैं की यदि हमें कहीं भी जाने के लिए कोई न कोई वाहन की आवश्यकता होती है |वह चाहे दोपहिया वाहन हो या चार पहियों वाला हो |आज कल के व्यस्त जीवन में लोग भीड़ तथा परेशानियों से बच कर जल्दी हे अपने गंतव्य स्थान पर पहुँच जाना चाहते हैं |लेकिन इसके लिए आपको यदि स्वयम के वाहन से जाना हो तो आपको एक सरकार द्वारा ज़ारी एक ड्राइविंग लाइसेंस की आवश्यकता होगी |यह बनवा लेना अति आवश्यक है | अन्यथा आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है |
ड्राइविंग लाइसेंस बनवा लेने सी आप देश में कहीं भी किसी भी अपनी समय अपनी गाडी चला कर कहीं भी आ जा सकते हैं |सबसे पहले आपको अपनी वह गाड़ी चाहे two व्हीलर ,हो या four व्हीलर हो ,को चलाना सीखना होगा |फिर आपको RTO अर्थात रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस या RTA अर्थात रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑथोरिटी में जा कर एक छोटा सा टेस्ट देना होगा जो यातायात के नियमों के बारे में होता है |उस टेस्ट को पास करने के समय आपको एक LL अर्थात लर्नर लाइसेंस दिया जायेगा |इसके बाद छह महीने के भीतर आपको ड्राइविंग का टेस्ट देना होता है जिसमे आपको अपनी गाड़ी चला कर दिखाना होता है |यदि आप इसमें सफल पाए जाते हैं तब आपको एक कार्ड दिया जायेगा जो आप को गाड़ी चलाने में सक्षम का प्रमाण होगा |
Driving License एक ज़रूरी ऑफिसियल document है जो भारत सरकार द्वारा प्रमाणित दस्तावेज होता है |यह आपको यह परमिशन देता है की आप सड़क पर अपना वाहन चला सकते हैं |इसके बिना यदि आप वहां चलाते पाए जाते हैं तो इसको कानून का उल्लंघन माना जाता है | इसलिए हर किसी वाहन चालक के पास इसका होना अनिवार्य है | इसको 18 वर्ष की उम्र के पश्चात ही बनवाया जा सकता है |18 वर्ष से कम आयु के लोग इसे नहीं बनवा सकते |
Driving License के लिए क्या पात्रता निर्धारित की गई है |
प्रतिदिन बहुत से लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस की आवश्यकता होती है अतः हम आपको बता रहे हैं कि इसको बनवाने के लिए क्या पात्रता होनी चाहिए |आपको यह भी ध्यान रखना होगा की आपके सारे डाक्यूमेंट्स सही समय पर मौजूद हो और उनमे कोई त्रुटि न हों |हम आपको आगे बता रहे हैं की आपको क्या क्या document तैयार रखना चाहिए |
आयु प्रमाण पत्र (इनमे से कोई एक )
1.जनम प्रमाणपत्र
2.PAN कार्ड
3.पासपोर्ट
4.10th क्लास अंक तालिका अर्थात mark sheet
5.किसी भी कक्षा या विद्यालय द्वारा जारी की गई T.C.
ADDRESS PROOF(इनमे से कोई एक )
1.पासपोर्ट
2.आधार कार्ड
3.स्वयम का खरीदा house agreement
4.बिजली का बिल
5. LIC bond
6 .राशन कार्ड
7.वोटर id कार्ड
8.current proof of address
अन्य डाक्यूमेंट्स
- पासपोर्ट साइज़ photos
- एप्लीकेशन फीस (ज़रूरत के अनुसार )
- मेडिकल सर्टिफिकेट ( 40 वर्ष से अधिक आयु वालों के लिए आवश्यक )
नये लाइसेंस हेतु ऑनलाइन कैसे आवेदन करें –
आज की व्यस्त जिंदगी में लोगों को लम्बी लम्बी कतारों में खड़ा रहने का समय नहीं है |अतः डिजिटल ज़माने में आज कल सब कुछ ऑनलाइन हो गया है |यदि आप भी ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते है तो हम आपको बता रहे हैं की इसके लिए आपको क्या करना होगा |
सबसे पहले आपको गूगल में जा कर “Apply driving license Online “ टाइप करना होगा |फिर आपके सामने Saarthi website of the Road Transport and Highways Ministry खुल जाएगी ,जहाँ आपको NewDriving license आप्शन को चुन लेना है |जिसके बाद आपको एक पेज खुलेगा जिसमे बहुत साड़ी इनफार्मेशन देखने को मिलेगी |इसमें आपको सही सही इनफार्मेशन भर कर submit करनी होगी |
इसके बाद अपने सारे फॉर्म जैसे age proof ,address proof ,leaner लाइसेंस number ,आदि अपलोड करें |
फॉर्म को submit करने के बाद एक Web Application number generate होगा ,इसे सम्भाल कर रखिये ,ये आपको application की status को ट्रैक करने में मदद करेगा |
आपकी application processed होने के बाद आपको notification मिलेगी जिसके तहत आपको एक SMS प्राप्त होगा |जो आपको यह सूचना देगा की आप रजिस्टर्ड हो गये हैं |
आशा है आपको यह पोस्ट अवश्य लाभान्वित करेगी |यदि ऐसा है तो कृपया इसे शेयर करना मत भूलिए |शुक्रिया |
Leave a Reply