• Skip to main content
  • Skip to primary sidebar
  • Home
  • Blog
  • Biography and Stories in Hindi
  • Hindini Gyan
  • संपर्क करें
  • About Us
  • सुशांत सिंह – केदारनाथ मूवी -FULL MOVIE AVAILABLE ON TAMILROCKERS AND OTHER TORRENT SITES

Hindini.com

One Stop For All Hindi Guides, Tutorials and Tips.

DP Full Form Meaning? DP क्या होता है ? यह कहाँ Use होता है ?

July 23, 2019 By Hindini Leave a Comment

दोस्तों ,आज के डिजिटल युग में शायद ही कोई ऐसे लोग  होंगे  जो सोशल मीडिया के बारे में नहीं जानते होंगे |आज के युग में बड़ों के साथ -साथ बच्चे भी इस से अछूते नहीं है |आज हर व्यक्ति सोशल मीडिया के प्लेटफ़ॉर्म जैसे Whatsapp,Instagram,Youtube ,Twitter ,Linkedin,Facebook,Hike  आदि के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों से जुड़ा रहता है |आपने अक्सर सुना या देखा होगा की जब भी हम Whats-app ,facebook  या कहीं भी कोई अकाउंट बनाते हैं तब हमे अपनी प्रोफाइल पिक्चर अपलोड करनी होती है |अब सवाल यह उठता है की यह प्रोफाइल पिक्चर क्या है |जी हाँ ,यह हमारी पहचान है इसी प्रोफाइल पिक्चर को बाद में DP कहा जाने लगा जिसका full फॉर्म है Display Picture

DP क्या है :

जब हम शुरुवात में  सोशल मिडिया का प्रयोग करते हैं तब हम इन को चलाने में इतने एक्सपर्ट नहीं होते लेकिन बाद में हमे इनको किस प्रकार चलाना है सब समझ आने लगता है |प्राय: देखा जाता है की हम इनके शोर्ट फॉर्म्स नहीं समझ पाते |आज की भाग दौड़ की जिंदगी में हर व्यक्ति व्यस्त रहता है |अपनी मंजिल को पाने के लिये  वह  shortcuts अपनाता है |यहाँ तक कि लोग अपने बात भी शोर्ट में बोलने लगे हैं खास कर जब type करना हो तब जैसे please को plz,good night को GN,okey को ok असदी |इसी तरह  Display Picture को DP कहा जाता है |

DP Full Form Meaning

DP हमारी पहचान होती है |यदि हम पहली बार किसी से इन्टरनेट पर जुड़ते हैं तब हमारी dp  से  ही  पहचान होती है |अगर हम अपनी फोटो को dp में अपलोड करते हैं तो लोग हमे पहचान लेते  हैं |कई बार लोग अपनी फोटो को dp में नहीं लगाते |वे कोई और फोटो को dp की जगह पर अपलोड करते हैं |ये कोई फूल ,पक्षी ,पशु ,प्राकृतिक दृश्य या और कुछ भी हो सकती हैं |DP से लोगों के व्यक्तित्व की भी पहचान होती है |उसकी पसंद नापसन्द  का अनुमान भी लगाया जाता है |लेकिन कई बार यह गलत भी हो सकता है खास कर facebook आदि पर | कई बार लोगों को अपनी प्रोफाइल में dp को बदलने में प्रोब्लम होती है |आज हम आपको whatsapp,facebook तथा instagram पर dp को change करने के कुछ साधारण से स्टेप्स बता रहे हैं उम्मीद है ये आपके काम अवश्य आयेगा |

  • SSC Full Form क्या है ?

  • MICR Code क्या होता है ?

  • Migration Certificate क्या है ? इसे कैसे बनवाये

Whatsapp पर अपनी DP कैसे बदलें :

यों तो dp बदलना कोई मुश्किल काम नहीं है लेकिन कभी कभी कुछ लोगों को इसे बदलने में परेशानी होती है |whatsaap पर अपनी dp बदलने के लिए के लिए सबसे पहले आपको बताना चाहेंगे की यह आपका एक छोटा सा परिचय होता है जिसमे यूजर का फोटो ,उसका नाम ,उसका number आदि होता है |इनमे number बहुत कम बार बदलता है लेकिन एनी जानकारियां बदलती रहती है |ये उन लोगों को दिखाई देता है जिनके number आपके सेलफोन में saved रहते हैं |

प्रोफाइल name सिर्फ उन users के लिए होता  है जिनके कांटेक्ट लिस्ट में आपका नाम saved नहीं रहता है | इसमें about का अर्थ होता है यूजर का बायो |इसमें आप कुछ रेडीमेड टेक्स्ट का उपयोग भी कर सकते हैं |अब आप कुछ स्टेप्स द्वारा अपनी dp को इस प्रकार बदल सकते हैं |

  • अपने whatsapp को हल्का सा टैप कीजिये |
  • अब आपके सामने whatsapp Chat Tab खुलेगी यहाँ से आपको मेनू पर टैप settings पर जाना है
  • अब आपके सामने व्हाट्स एप  सेटिंग खुलेगी |यहीं से आपको whatsapp प्रोफाइल पर टैप करना है |
  • अब आपको सामने whatsapp प्रोफाइल ओपन होगी जहाँ से आप अपनी gallery में जाकर फोटो choose कर सकते हैं या फिर कैमरा आइकॉन पर टैप कर के फोटो क्लीक कर सकते हैं और इसे अपनी प्रोफाइल पिक्चर choose कर के अपडेट कर सकते हैं |
  • प्रोफाइल फोटो change करने के बाद अगर आप चाहें तो आप अपना प्रोफाइल name भी बदल सकते हैं| नाम बदलने के लिए ऊपर बताये स्टेप के बाद पेंसिल पर टैप कीजिये |
  • इस पर टैप करने के बाद आपके सामने पुराना name पेज खुलेगा ,जिसे आप डिलीट कर के कोई एनी नाम या आपकी पसंद की कोई शायरी अथवा Quotes भी type कर सकते हैं |इसके बाद ok पर टैप कीजिये | अब आपकी DP तैयार है |

Facebook पर अपनी DP कैसे बदलें :

facebook पर हमारी dp या प्रोफाइल फोटो हमारी पहचान होती है |ये हमारी रूचि अरुचि ,व्यक्तित्व को भी दर्शाती है |हमारी फोटो देख कर लोग हमे पहचान लेते हैं |अर्थात यह हमारी ID की तरह होती है |जब कोई facebook  पर अपना नया अकाउंट बनाता  है तब ओऊ पुराने अकाउंट पर भी हमे अपनी प्रोफाइल को बदलने की ज़रूरत पड़ती है |

  • facebook पर दो तरह के photoes अपलोड करने होते हैं |प्रथम कवर फोटो तथा द्वितीय प्रोफाइल  फोटो |
  • सर्व प्रथम आपको अपने facebook अकाउंट में login करना है फिर अपना प्रोफाइल पेज खोलिए |इस प्रोफाइल पेज को खोलने हेतु आप उपर दिए गये MENU पर राईट साइड पर अपनी पुरानी प्रोफाइल  पिक्चर पर क्लिक करें |
  • इस पर क्लीक पर्ने के पश्चात आपको एक कैमरा दिखेगा और लिखा होगा अपडेट प्रोफाइल पिक्चर
  • आप जब कैमरा पर क्लीक करते हैं तो एक box ओपन होगा जिस  पर लिखा होगा अपलोड प्रोफाइल पिक्चर |
  • क्लिक करते ही आपके सामने windows Explorer खुलेगा जिसमे से आपको जो पिक्चर लगानी है उसको सेलेक्ट करना होगा |फिर ओपन पर क्लिक करें |
  • ओपन पर क्लिक करते ही आपकी प्रोफाइल पिक्चर अपलोड होनी शुरू हो जाएगी |
  • अपलोड होने से पहले आप crop फोटो पर क्लिक करके अपनी फोटो की साइज़ को अपने हिसाब से सैट कर सकते हैं |
  • साइज़ सेट करने के बाद आप crop  and सेव पर क्लीक करें |अब आपकी नयी प्रोफाइल पिक्चर लग जाएगी |

instagram पर प्रोफाइल पिक्चर कैसे लगायें :

इन्स्टा ग्राम 2010 में रिलीज़ की गई सोशल मीडिया की फोटो शेयरिंग application है |यह आपको अपने मित्रों तथा रिश्तेदारों स्व उनकी लाइफ के अलग अलग शेड्स दिखाने में मदद करता है |आज का यूथ इन्स्टा पर सबसे अधिक एक्टिव हैं |आपको भी इसका पार्ट बन् ने के लिए instagram को इनस्टॉल करना होगा |यदि आपका  instagram पर अकाउंट है तो हम आपको बता रहे हैं की इस पर कैसे अपनी प्रोफाइल पिक्चर या dp change कर सकते हैं अथवा पहली बार कैसे dp अपलोड कर सकते हैं |यह दुनिया की सबसे पोपुलर फोटो शेयरिंग वेबसाइट है |

  • सर्वप्रथम  आप आइकॉन प्रोफाइल पर क्लीक कर के अपनी प्रोफाइल की details या जानकारी डाल  सकते  सकते हैं |यहाँ पर आपको अपने फोलोवर्स की जान  कारी मिल सकेगी|
  • +आइकॉन पर क्लीक कर के आप अपनी गैलरी से कोई भी फोटो या विडियो सेलेक्ट कर के शेयर कर सकते हैं |
  • होम पर क्लिक करते ही आपकी प्रोफाइल की फोटो के साथ उन लोगों की फोटो भी दिखाई  देगी जिन्हें आप फोलो करते हैं |
  • instagram पर अकाउंट बनाने के लिए आपको एक फोन number या फिर एक ईमेल id की आवश्यकता होती है जिस पर One Time Password (otp) आता है | अर्थात यह सुरक्षित वेबसाइट है |

तो दोस्तों आ ज हमने आप लोगों को  DP से सम्बन्धित जानकारी देने का प्रयास किया है |उम्मीद करते हैं की यह आप लोगों के अवश्य काम आयेगी |हमारा प्रयास रहता है की आप लोगों को नित्य नये नये शीर्षकों द्वारा नई नई जानकारियां उपलब्ध करवाना |इसमें कोई सुझाव या सुधार का सदा स्वागत है |पोस्ट पसंद आई हो तो दोस्तों ,रिश्तेदारों में शेयर अवश्य करें |धन्यवाद |

Filed Under: Hindini Gyan Tagged With: Display picture, Dp Ka Matlab Kya Hai, Dp Kya Hota Hai

Reader Interactions

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Primary Sidebar

टॉपिक चुनें।

  • Biography and Stories in Hindi (12)
  • Earn Money (1)
  • Hindini Gyan (65)
  • Motivational Quotes and Thoughts In Hindi (2)
  • Skymovies (9)

नयी पोस्ट

  • हिंदी दिवस पर भाषण ( निबंध )२०२०
  • कोरोना वायरस क्या है ?मानव जाति इस से भयभीत क्यों है ?
  • Kuttymovies 2020 | Download Free HD Movies on Kuttymovies

Copyright © 2021