परिचय
आम तौर पर देखा जाता है कि लोगों को अपने सरकारी काम करने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते हैं |कई बार स्थिति अत्यंत खराब हो जाती है और काम अधिक बढ़ जाने के कारण वह बहुत समय बाद पूरा होता है |लोगों का सरकारी लोगों पर से विश्वास उठ जाता है |इसी को मद्देनज़र रखते हुए भारत सरकार ने एक पहल की है जिसके तहत सरकारी विभागों को देश की जनता से जोड़ना सरकार का उद्देश्य रहा है |डिजिटल इण्डिया या अंकीय भारत का प्रमुख उद्देश्य यह सुनुश्चित करना है कि बिना कागज़ के इस्तेमाल के सरकारी सेवाएं इलेक्ट्रोनिक रूप से जनता के पास पहुंचे, और लोगों का भी इसमें योगदान रहे |डिजिटल इण्डिया के निम्नलिखित प्रमुख घटक हैं ..
1.ग्रामीण इलाकों को हाई स्पीड इन्टरनेट के माध्यम से जोड़ना
2 .डिजिटल साक्षरता
3 .इलेक्ट्रोनिक रूप से सेवाओं को सब तक पहुँचाना
4 .डिजिटल आधारभूत ढाँचे का निर्माण करना
5 .टू-वे प्लेटफ़ॉर्म का निर्माण
डिजिटल इण्डिया योजना को सन 2019 तक शुरू करने का लक्ष्य है |इसमें सेवा देने वाला [प्रदाता ] और सेवा लेने वाला [उपभोक्ता ] दोनों को फायदा होगा |इस के तहत सभी सरकारी मंत्रालय तथा सरकारी विभाग अपनी सेवाएँ जनता तक पहुँचायेंगे |इन सेवाओं में स्वास्थ्य ,न्यायिक ,और शिक्षा आदि प्रमुख हैं | यह एक सराहनीय कदम है |लेकिन कुछ कमियां भी हैं जिनका निदान डिजिटल इंडिया को कार्यान्वित करने से पूर्व दूर कर लेना चाहिए या कमियां इस प्रकार हो सकती है जैसे –
1.गोपनीयता का अभाव
2.डाटा सुरक्षा नियमों का अ भाव
3 .नागरिकों की स्वायत्ता का हनन
4.संसदीय निगरानी की कमी
5.साइबर असुरक्षा
डिजिटल इंडिया के नव स्तम्भ :
1 .सर्व सुलभ इन्टरनेट
2 .ब्रॉडबैंड हाईवे
3.सबको फोन की उपलब्धता
4.इ-शासन [शासन में टेक्नॉलोजी की मदद ]
5.आई -टी द्वारा रोज़गार अवसर
6.सभी के लिए सूचना
7.उज्जवल भविष्य कार्यक्रम
8.इलेक्ट्रोनिक मैन्यूफैक्चरिंग
9.इ- क्रांति [इलेक्ट्रोनिक सेवाएं ]
डिजिटल इंडिया के कार्य :
भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना डिजिटल इंडिया द्वारा जीवन को आसान बनाने और समय का सदुपयोग का एक प्रयास किया गया है |कागज़ी कार्यवाही द्वारा जहाँ समय और मेहनत अधिक व्यर्थ होती थी वहीँ इस योजना द्वारा कम समय में अधिक अच्छे परिणाम हासिल किये जा सकते हैं |
यह मोदी सरकार का एक अहम् प्रोजेक्ट है जिसके जरिये ये महत्वपूर्ण कार्य होने हैं :-
1.सभी ग्राम पंचायतों को इन्टरनेट ब्रोड बैंड की सहायता से जोड़ा जायेगा जिस से ई- प्रशासन को बढ़ावा मिलेगा और देश की अर्थव्यवस्था में सुधार होगा |
इस प्रोजेक्ट के तहत 335 गावों को हाई स्पीड इन्टरनेट के द्वारा कनेक्ट किया जायेगा |
2 .डिजिटल इंडिया प्रोजेक्ट को बढ़ावा देने के लिए विद्यालयों में डिजिटल सप्ताह मनाया जा रहा है जिसे से आम जनता तथा स्कूली बच्चों को न्यू टेलिकॉम सर्विस के बारे में जानकारी दी जा सके |
3.दिल्ली की जनता को इसके प्रति जागरूक बनाने के लिए दिल्ली में डिजिटल इंडिया इवेंट मनाया जा रहा है जिसके तहत रोजाना करीब 1oooo लोगों को इसका महत्व समझाया जा रहा है |
4.प्रतिदिन इ -गवर्नेंस प्रोजेक्ट की ओपनिंग की जाने का प्रावधान भी है |
- Beti bachao beti padhao essay
- SSC क्या होता है पूरी जानकारी
- मूल निवास प्रमाण पत्र kya hai
डिजिटल इंडिया प्रोजेक्ट की नीव 1 जुलाई 2015 को रखी गई थी |इस प्रोजेक्ट में कई नामी कंपनियों के सी इ ओ ने भाग लिया |जिसमे रीलाएंस,टाटा ,विप्रो ,वगेरह ने भाग लिया |
डिजिटल इंडिया प्रोजेक्ट के फायदे :
इस प्रोजेक्ट का सबसे महत्वपूर्ण मकसद है हर व्यक्ति को इलेक्ट्रोनिक मीडिया से जोड़ा जाये |महानगरों में तो लोग इस से भली भाँती जुड़े हुए हैं परन्तु छोटे नगरों एवं गावों में यह संभव करना है |इसलिए सरकार ने यह महत्वपूर्ण कदम उठाया है |इससे निम्न लिखित लाभ होंगे :-
1.डिजिटल लाकर्स :
सरकार ने पारदर्शिता रखने के लिए लोगों को डिजिटल लाकर्स उपलब्ध कराये हैं जिसमे हम अपने दस्तावेज सुरक्षित रख सकते है |
2 .भ्रष्टाचार पर अंकुश :
ऑनलाइन कार्य होने के कारण भ्रष्टाचारियों पर लगाम कसने में आसानी रहेगी क्योंकि सब कुछ सब के सामने होता है इस से सभी कार्यों को सही तरीके से किया जा सकेगा |
3.समय की बचत :
डिजिटल प्रोजेक्ट के माध्यम से लोगों को अपना काम जल्दी एवं सुचारू रूप से करने में सहायता मिलेगी |दफ्तरों में जो कार्य घंटों तक इंतज़ार करने के बाद होता है वही कार्य कुछ मिनटों में घर बैठे हे हो जायेगा |
4.गावों का तीव्र विकास ;
डिजिटल इंडिया प्रोजेक्ट देश का स्वरूप बदलने में सक्षम है |यदि गावों में इसे सुचारू एवं आवश्यक रूप से महत्व दिया जायेगा तो उस गाव को शहर का रूप लेने में अधिक दिन नहीं लगेंगे |
5.रोजगार के अवसर :
रोज़गार के लिए सभी अवसर एवं जानकारी इन्टरनेट पर उपलब्ध रहती है |डिजिटल इंडिया प्रोजेक्ट के बाद से बहुत से सरकारी पोर्टल लांच किये जायेंगे जिस से अधिक अवसर उपलब्ध होंगे |
6.ई- बस्ता पोर्टल :
इस के अंतगर्त छात्रों को पढाई सम्बंधित जानकारी दी जाएगी |किताबें उपलब्ध कराइ जाएगी ज़रूरी नोट्स तथा अन्य सामग्री इस पोर्टल के ज़रिये मुहैय्या कराइ जाएगी |
7.ई- हॉस्पिटल पोर्टल :
इस पोर्टल के अंतर गर्त जनता डोक्टर से अपोइन्मेन्ट और सलाह दोनों आसानी से ले सकेगी |कोई भी संकट के समय किसी भी बिमारी तथा उसके निदान की जानकारी भी इसी पोर्टल के तहत ली जा सकेगी |
ई -साइन या इलेक्ट्रोनिक हस्ताक्षर :
यह डिजिटल इंडिया द्वारा दी गई एक और सुविधा है जिस के तहत आधार कार्ड धारक अपने डिजिटल हस्ताक्षर कर एकता है |इस से हस्ताक्षर को गलत और नक़ल कर के होने वाली मुसीबतों से छुटकारा मिलेग
[…] Digital India Essay in Hindi | डिजिटल इंडिया अर्थात अंकी… […]