आम तौर पर डेबिट कार्ड तथा credit कार्ड बनावट या आकार में एक जैसे प्रतीत होते हैं |और आप भी इनमे कंफ्यूज हुए होंगे |जब तक अपने इन दोनों का प्रयोग ना किया हो |दोस्तों आज हम अपनी इस पोस्ट Debit Card And Credit Card Meaning In Hindi के माध्यम से आपको इन दोनों कार्ड्स के बारे में बताएँगे |उम्मीद यह यह आपके काम आयेगी |
जब से हमारे प्रधानमन्त्री जी ने नोट बंदी का ऐलान किया तब से लोगों के पास cash नहीं या बहुत कम रहता है |लेकिन फिर भी कोई काम नहीं रुकता |जिसका सीधा सा अर्थ यह है कि अब लोग डिजिटल पेमेंट के माध्यम से cashless पेमेंट अधिक करते हैं |
Debit card and Credit card क्या हैं ? क्या दोनों एक जैसे हैं ?दोनों में क्या अंतर है ?
Cashless पेमेंट के चलन से व्यक्ति अब निश्चिन्त रहता है क्योंकि अब उसके पैसे चोरी या जेब कटने से बचे रहते हैं |अब प्रशन यह है की आखिर इतने सारे लोग cashless पेमेंट कैसे कर पाते हैं ?cashless पेमेंट के लिए बैंकों ने दो प्रकार के कार्ड्स जारी कियी हुए हैं जिनको ATM या DEBIT कार्ड औरcredit कार्ड कहते हैं |ये दोनों कार्ड्स आपकी डिजिटल पेमेंट्स में ज़रूरी हैं|
इन दोनों कार्डों की सहायता से आप डिजिटल पेमेंट कर सकते हैं | लेकिन डिजिटल पेमेंट के लिए सबसे ज़रूरी है आपका खाता किसी बैंक में होना
यदि बैंक में खाता नही होगा तो आप डिजिटल पेमेंट नहीं कर सकते |क्योंकि इस पेमेंट में हम ATM या DEBIT कार्ड से पैसे निकालते हैं, और बैंक हमे एक गुप्त पिन नम्बर देता है जिसकी सहायता से हम बैंक से पैसे निकाल सकते हैं | जिसका पूरा रिकॉर्ड बैंक के पास रहता है की हमने किस दिन किस समय कितने पैसे बैंक से निकाले हैं |यह कार्ड प्लास्टिक का बना होता है जिसमे हमारी details संरक्षित रहती है |
ATM या DEBIT कार्ड कैसे प्रयोग करें –
कई बार सुनने में आता है कि किसी के एटीएम के द्वारा पैसे चोरी हो गये |यह चोरी तभी सम्भव है जब आप अपना एटीएम कार्ड का इस्तेमाल खुद नहीं कर पाते औए किसी और से इसमें मदद लेते हैं |इस कार्ड का प्रयोग करने में आपको सावधानी बरतनी चाहिए | सबसे पहले आपको नजदीकी बैंक जाकर एटीएम मशीन में एटीएम कार्ड डाल कर उसे वापस निकल लेना होगा |आपके द्वारा कार्ड डालते ही मशीन आपकी details रीड कर लेती है | पहले आपसे भाषा का माध्यम पुछा जायेगा की आप हिंदी या इंग्लिश से किस में transixn करना चाहते हैं | फिर स्क्रीन पर आपके बैंक खाते का प्रकार पूछा जाता है |उसे टिक करने के पश्चात आपसे पुछा जाता है की आपको पैसे निकालने हैं या अकाउंट की details चाहिए |फिर आपसे स्क्रीन पर अमाउंट पुछा जायेगा कि आपको कितने रूपये निकालने हैं |फिर आपके सामने एक कीबोर्ड प्रकट होगा इसपर आपको अपना वह गुप्त पिन number डालना होता है जिसे किसी को नहीं बताया जाता है |पिन डालने के बाद आपका प्रोसेस पूरा होगा और बैंक अपना अमाउंट आप कलेक्ट कर सकते हैं |और हाँ ,जाते समय लास्ट लेन-देन को कैंसिल अवश्य करें
इस तरह से आप एटीएम कार्ड से पैसे निकाल सकते हैं |यह कार्ड हमारे अकाउंट से जुड़ा रहता है |पैसे निकालते ही आपके registerd मोबाइल number पर पैसे निकासी का msg आ जायेगा |इस के माध्यम से आप अपने रिश्तेदारों ,मित्रों को भी पैसे भेज सकते हैं |साथ ही खरीदारी भी कर सकते हैं जितने की आपने खरीदारी की वह पैसे आपके अकाउंट से कट जाते हैं |
DEBIT कार्ड के प्रकार –
- बैंक अपने ग्राहकों को डेबिट या एटीएम कार्ड की सुविधा देने के लिए डेबिट कार्ड सर्विस प्रोवाइडर कम्पनियों से जुड़ता है जो बैंक को डेबिट कार्ड प्रदान करता है जैसे :-
- Visa Debit Card
- Mastercard Debit Card
- Maestro Debit Card
- RuPay Debit Card
Credit Card क्या है ?
अक्सर लोग एटीएम कार्ड तथा credit कार्ड को एक ही समझने की गलती कर बैठते हैं ‘जबकि ये दोनों कई प्रकार से भिन्न हैं |credit कार्ड एक ऐसे कार्ड होता है जिसके द्वारा कार्ड धारक पहले पैसा अदा न कर के सेवाएं और वस्तुओं का उपभोग कर सकता है |अर्थात credit कार्ड किसी बैंक से जुड़ा हुआ नहीं होता यह कार्ड हमे कोई फाइनेंसियल institution या बैंक प्रदान करते हैं |जो लोगों को लोन भी देने का कार्य करते हैं |यानी ये एक तरह से आपको लोन देते हैं जिसे आपको चुकाना ही है |इसके बदले में वे कुछ प्रतिशत ब्याज भी लेते हैं |अत: credit कार्ड सोच समझ कर लेना चाहिए |
हम जैसे ऑनलाइन फण्ड ट्रान्सफर एटीएम या डेबिट कार्ड से करते हैं वैसे credit कार्ड से नहीं कर सकते |न ही एटीएम मशीन में credit कार्ड को डाल कर पैसे निकाले जा सकते हैं |क्योंकि यह हमारे किसी बैंक अकाउंट से जुड़ा हुआ नहीं होता |
credit कार्ड से हम एक निश्चित सीमा तक पैसे खर्च कर सकते हैं आपको credit कार्ड issue करने वाला बैंक या फाइनेंसियल इंस्टिट्यूट आपको एक लिमिट तय कर के ही कार्ड देता है ||यह लिमिट 15000 -20000 से एक लाख तक हो सकती है |यह आपकी आमदनी और कारोबार को देख कर तय किया जाता है |
आप इन तय सीमा के अंदर ही credit कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं |जो date बैंक आपको देता है या महीने के अंत में आपको वो सारे पैसे चुकाने होते हैं ,जितना आपने credit कार्ड से इस्तेमाल किया है |पैसे न चुकाने की अवस्था में आपको जुर्माना भी भरना पड़ सकता है |
Credit कार्ड के प्रकार –
आजकल अक्सर सभी बैंक अपने ग्राहकों को डेबिट कार्ड की सुविधा देने लगे हैं |credit कार्ड की सुविधा देने वाले बैंक credit card service provider कंपनियों से connect रहते हैं जैसे –
- Visa Credit Card
- American Express Credit Card
- Carbon Credit Card
- British Airway Class Credit Card
अब आपको यह समझ आ गया होगा की credit कार्ड तथा डेबिट कार्ड same नहीं हैं |आपकी सुविधा हेतु एक बार संक्षेप में इनके अंतर पर प्रकाश डालना चाहेंगे –
- डेबिट कार्ड से जब भी आपको पैसे निकालने हों तब आप एटीएम मशीन में इस कार्ड को डाल कर पैसे निकाल सकते हैं जबकि credit कार्ड से आप cashless पेमेंट ही कर सकते हैं |
- credit कार्ड इस्तेमाल करने के बाद आपके पास मंथली बिल आता है ,जिसमे आपके द्वारा किया गया transixn की details होती है जबकि डेबिट कार्ड मे ऐसा कुछ नहीं होता है |इसमें पेमेंट करते समय ही पैसा आपके अकाउंट से स्वत: कट जायेगा |
- डेबिट कार्ड आपके सेविंग अकाउंट से जुड़ा हुआ होता है जबकि credit कार्ड किसी भी अकाउंट से जुड़ा नहीं होता है |
- आपके अकाउंट में जीरो बैलेंस होने तक आप डेबिट कार्ड से पैसे निकाल सकते हैं जबकि credit कार्ड से बैंक द्वारा तय की गई लिमिट से अधिक आप खर्च नहीं कर सकते |
- टीएम डेबिट कार्ड हर किसी के पास होता है जिसका बैंक में अकाउंट हो,लेकिन credit कार्ड हर किसी के पास नहीं होता |
डेबिट और credit कार्ड की सुरक्षा कैसे करें –
पैसा कमाने में जितना अधिक समय लगता है उतना उसको खर्च करने में नहीं लगता है|और यदि हमारे मेहनत की कमाई को कोई हमसे चुरा ले तो बहुत अफ़सोस होता है |आजकल साइबर क्राइम बहुत होने लगे हैं |हमे इस से बचने के लिए अपने डेबिट और credit कार्ड की सुरक्षा के प्रति सचेत रहना चाहिए |हम आपको कुछ नियम बता रहे हैं जिसकी सहायता से आप सेफ रहेंगे |
1.अपने पिन (PIN) number को प्रोटेक्ट करने के लिए इसे कहीं लिखें नहीं |किसी के मांगने पर न दें |जब भी पिन number का प्रयोग करें तब आपके आस पास कोई न हो ,इसका ध्यान रखें |
2 .विश्वसनीय ऑनलाइन साइट्स पर ही पैसों का लेन- देन करें |कई बार समान प्रतीत होती वेबसाइट भी फ्रॉड हो सकती है |वेबसाइट में https:// में यदि s न हो तो वहां पर transaction ना करें|
3.अपने बैंक statments को बीच बीच में चेक करते रहें |अपनी अकाउंट को सप्ताह में एक बार रिव्यु कराने की आदत डाल लें |
4.जहाँ तक सम्भव हो अपने डेबिट कार्ड का इस्तेमाल आस पास के एटीएम मशीन में ही करें आज कल हर स्थान पर एटीएम की सुविधा होती है |
5 .एटीएम या डेबिट कार्ड चोरी या खो जाने पर तुरंत अपने कार्ड्स कैंसिल करवाने हेतु तुरंत बैंक से सम्पर्क करें |और कार्ड कैंसिल करवाएं |
निष्कर्ष
अभी हमने आपको डेबिट और एटीएम कार्ड से सम्बन्धित जानकारी देने का प्रयास किया है इन से जितना फायदा है उतनी ही रिस्क भी है |इसलिए हमे इनका प्रयोग समझदारी और सावधानी से करना चाहिए |तभी ये हमारी लिए लाभ दायक होंगे| आशा है आपको हमारी यह पोस्ट अवश्य पसंद आयेगी हमारा प्रयास रहता है की हम इसी प्रकार नई -नई जानकारियाँ आप लोगों को देते रहें |अपने मित्रों और रिश्तेदारों को हमारी पोस्ट के बारे में बताएं |पसंद आये तो लाइक कीजिये |आपके सुझाव हमे बेहतर करने की प्रेरणा देंगे |धन्यवाद |
Leave a Reply