दोस्तों ,हिन्दीनी में आपका स्वागत है |आपने Blue Whale Game का नाम तो सुना ही होगा |क्या आप जानते हैं कि क्यों यह game इतना अधिक मशहूर है ?मित्रों शायद ही कोई ऐसा इंसान होगा जिसे मनोरंजन करना पसंद नहीं हो |यदि जीवन में मनोरंजन ही न हो तो हमारा जीवन नीरस हो जायेगा |इसलिए हम अलग अलग तरीकों से मनोरंजन करना पसंद करते हैं |किसी को घूमना फिरना पसंद होता है तो किसी को फ़िल्में देखना |किसी को मिलना जुलना तो किसी को क्रिकेट खेलना |
एक समय था जब बच्चों को घर के बाहर खेलना आवश्यक समझा जाता था |लेकिन आज कल बच्चों को बाहर की बजाय घर के अंदर ही खेलना उचित समझा जाता है |और जब से कंप्यूटर ,टेलीविज़न ,स्मार्टफोन आदि ने हमारे जीवन में जगह बनायीं है तब से हर व्यक्ति घर में ही रह कर अपना मनोरंजन करने लगा है |जो सबकी पसंद बन गया है |इस से व्यक्ति अपने परिवार के साथ भी समय बिता पाता है |
एक बात तो तय है कि हम में से शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा जिसने कभी कोई game न खेला हो |लेकिन सभी game अलग -अलग प्रकार के होते हैं |आपने सुना भी होगा कि एक ऐसा भी game है जो खेलने वाले को आत्महत्या करने के लोए उकसाता है |जी हाँ ,वह game है –Blue Whale Challenge. यह game प्लेयर्स को आत्महत्या करने के लिए प्रेरित करता है |
यह बात बिलकुल सच है कि बहुत कम समय में ही इस game की वजह से विश्व में 300 से अधिक लोगों ने अपने आप को ख़तम कर लिया है |यह game बनाया ही इस प्रकार गया है कि व्यक्ति को यह स्वयं को ख़तम करने के लिए प्रेरित करता है |और मरने वाले नादान उम्र वाले 15 वर्ष से कम के थे |यह game Russia ने बनाया है |अभिभावकों को अपने बच्चों को ले कर काफी चिंता बनी हुई है |यह केवल भारत ही में नहीं वरन पूरे विश्व में चिंता का विषय बना है |तो आज की इस पोस्ट में हम हिंदी में आपको Blue Whale Challenge की सम्पूर्ण जानकारी दे रहे हैं जिस से आप भी सावधान रहें |
Blue Whale Game आखिर है क्या ?
Blue Whale Game जिसे “ Blue Whale Challenge” के नाम से भी जाना जाता है |जिसे इन्टरनेट पर खेलने के लिए Russia ने ईज़ाद किया था |यह game पूरे विश्व में बच्चों द्वारा पसंद किया जाने लगा |इसमें प्लेयर्स को बहुत से tasks दिए जाते हैं वह भी Administrator द्वारा |जैसे ही प्लेयर्स एक के बाद दूसरा टास्क पूरा करता है वैसे वैसे उनकी level भी बढती जाती है |इस game में 50 level पूरे करने होते हैं |आखिरी टास्क मे प्लेयर को सुसाइड करना पड़ता है तभी यह game पूरा होता है |
इस game की शुरुवात Russia में सन 2013 में हुई थी |इसे एक psychology student Philip Budding ने शुरू किया था |Phillip को इसकी वजह से यूनिवर्सिटी से निकाल दिया गया था क्योंकि यह game अनैतिक कार्य था |इस game को बनाने का कारण उसने यह बताया था कि वह समाज से कुछ लोगों को समाप्त कर सके |इस game को ” F57″ नामक डेथ ग्रुप ने अन्य लोगों तक पहुचाने का काम किया जो ऐसे कामों के लिए सोशल मीडिया का प्रयोग करते है |
जब एक सुसाइड पीड़ित के बारे में एक पत्रकार ने छानबीन की तब इस game का पता सबसे पहले चला| उस पत्रकार ने अपने आर्टिकल में इस game के बारे में लिखा तब Phillip Budeikin को गिरफ्तार किया गया जिसने 16 युवा लड़कियों को आत्महत्या के लिए उकसाया |तभी लोगों को इस खतरनाक game के बारे में पता चला |
Blue Whale game के दूसरे नाम –
हम आपको बता दें की Blue Whale game के और भी नाम हैं |इसके नाम इसलिए बदले गये क्योंकि गूगल तथा अन्य सोशल साइट्स ने इस गेम को ban और block कर दिया था |इसलिए इसके एडमिन ने दुसरे नाम से इस game को चलाया |जैसे -“A Silent Sea “, ” Wake Me Up at 4.20 am” , ” A Silent House “. यदि आप भी इन नामों को देखें तो अपने घर के बड़ो को इसकी सूचना अवश्य दें और सुरक्षित रहें |
Blue Whale Challenge game का Structure
Blue Whale गेम पूर्णतया प्लेयर्स और एडमिन के रिलेशनशिप पर आधारित होता है |जिसमे प्लेयर्स को एडमिन पर पूरा विश्वास होता है और एडमिन द्वारा दिए गये tasks को प्लेयर बिना संकोच के पूरा करता जाता है |यह गेम हर दिन नये टास्क वाला होता है जो 50 होते हैं |50 वें टास्क में प्लेयर को आत्महत्या करनी होती है और टास्क ख़तम होते ही 50 वें दिन उसका फोटो एडमिन को भेजना होता है |एडमिन के approval के पश्चात् ही टास्क को कम्पलीट माना जाता है और यह लास्ट टास्क ही सुसाइड करने का होता है |इस तरह यह गेम पूरा और समाप्त माना जाता है |
Blue Whale Game कैसे काम करता है ?
यह गेम सिर्फ और सिर्फ प्लेयर्स और एडमिन के बीच ही होता है |इसका कोई लिंक आपको कहीं नहीं मिलेगा |इसके सिर्फ एडमिन ही अपने प्लेयर्स को invite link भेजकर गेम join करवा सकता है |सिर्फ पहले गेम डाउनलोड करना होता है |आजकल बच्चों और युवाओं में मोबाइल गेम खेलना का बहुत क्रेज़ है |ब्लू whale गेम को आप अपने मोबाइल या डेस्कटॉप पर खेल सकते हैं |यदि अपने इसे एक बार इंस्टाल करके login कर दिया तब यह एडमिन के भेजे invite लिंक द्वारा शुरू हो जाता है |आपसे आग्रह है कि कि कृपया इस गेम से दूरी बनाये रखिये |यह गेम 50 दिनों तक चलता है |रोज़ नये tasks क्लियर करना होता है |और ये टास्क रोज़ अधिक खतरनाक और पीड़ादायक होते चले जाते हैं |एक बार शुरू करने के पश्चात आप बीच में इसे छोड़ भी नहीं सकते |यदि आपने छोड़ना चाहे तो एडमिन आपको बहुत परेशान करने लगता है और आपके प्रियजनों को नुकसान पहुचाने की धमकी तक दे डालता है |
गेम के अनुसार जैसे ही Blue whale पानी के ऊपर आकर अपनी जान गवांते हैं वैसे ही प्लेयर्स को भी सुसाइड करके आखिरी टास्क सम्पन्न करना होता है और गेम समाप्त होता है |
Blue Whale गेम खेलते समय प्लेयर्स को कौन -कौन से 50 tasks और रूल्स मानना पड़ता है यह अब हम आपको आपकी जानकारी हेतु बता रहे हैं | यह गेम सिर्फ प्लेयर को torcher करने का होता है |
Blue Whale के 50 दिनों के rules क्या होते है ?
- ब्लेड से अपने हाथ मे L57 लिखना होता है |
- सुबह 4 :20 am उठकर कोई डरावना विडियो देखना होता है |
- अपने हाथों में तीन लम्बी -लम्बी लकीरें खींचनी होंगी जो अधिक गहरी न हों |
- एक पेपर ले कर उस पर Whale का चित्र बनाना होता है |
- आपकी इच्छा Whale बनाने की है तो आपको अपने पैरों मे हाँ यानि yes लिखना होगा यदि नहीं बनाना चाहते हैं तो हाथों में जगह -जगह कट के निशान बनाने होंगे |
- Code में भी निशान करना होगा आपको |
- L40 को scratch करना होगा |
- आपके status पर” I am whale” लिखना होगा |
- आपको अपने डर के ऊपर जीत हासिल करना होगा
- 4 .20 am बजे उठकर छत पर जाना होगा |
- अपने हाथ में Whale का चित्र बनाना होगा या whale लिखें |
- पूरे दिन डरावने विडियो देखना होगा |
- एडमिन आपको प्रोत्साहित करने के लिए जो म्यूजिक भेजेगा उसको सुनना होगा |
- अपने होंठ को काटने को कहा जायेगा |
- अपने हाथ में सुई से छेद करना होगा |
- आपको खुद को तकलीफ देना होगा |
- अपने घर की छत पर जाकर अकेले किसी कोने में खड़े होना होगा |
- आस -पास किसी पुल पर जाकर कोने में खड़ा होना होगा |
- क्रेन पर चढ़ना होगा |
- आपके भरोसे की परीक्षा होगी |
- आब आपको Skype में किसी Whale से chat करनी होगी |
- छत पर जाकर नंगे पैर बैठना होगा |
- अपने code वाला काम करना होगा |
- अब गुप्त मिशन को सम्पन्न करना होगा |
- whale से आपकी मुलाक़ात होगी |
- अब आपको अपने मरने का दिन तय कर के उसे स्वीकरना भी होगा |
- 4 :20 am बजे उठ कर पास वाली रेल की पटरी पर जाना होगा |
- किसी से बात न करें |
- स्वयम महसूस करें की आप एक whale हैं |
30 से 49 तक के टास्क में रोज़ आपको सुबह 4 :20 बजे उठाना होता है |और एडमिन द्वारा भेजी गई हॉरर videos देखना होगा और उसी का भेजा गया म्यूजिक भी सुनना होगा |साथ ही रोज़ आपको हाथ पर एक cut करना होगा |साथ -साथ आपको किसी whale से बात करना होगा |अपनी साड़ी क्रियाओं का सबूत एडमिन को भेजना होगा |और आखिरी टास्क मे आपको खुद को ख़तम करना होता है |
आपको हम हिदायत देते हैं कि कृपया ऐसे गेम से दूर रहें |यदि आपके आस -पास किसी की गतिविधि में कोई बदलाव दिखता है तो कृपया इसके कारन का पता लगायें |उस व्यक्ति को प्यार से विश्वास में लेकर इस से बाहर निकालें |
आप Blue Whale गेम को block नहीं कर सकते ,जानिये क्यों ?
गेम शब्द सुनकर ऐसा लगता है कि कुछ ऐसा करना जो हमे फ्रेश कर दे या खुश कर दे |लेकिन Blue whale कोई गेम नहीं रहा |जो लोगों के जीवन से खेले उसे भला गेम कौन कहेगा |यह तो एक बड़ा खतरनाक खेल बन चूका है की इस से दूर रहने में ही समझदारी है |इसे चलाने वाले लोग इस को बनाने वाले व्यक्ति से बहुत प्रभावित हैं और लोगों के जीवन से खेलना इनका मकसद है |इनसे बचने के लिए हमें जागरूक होना ज़रूरी है |चाहे इसका निर्माण करने वाला सलाखों के पीछे हो लेकिन इसके एडमिन बहुत से होने के कारण सर्वर्स में अपलोड हो जाने के कारण पूरी तरह से block नहीं हो पाया है | और ये गेम अपलोड भी Dark Web में हुआ है |जिसको खोज निकालना गूगल के लिए भी आसान नहीं है क्योंकि इसकी IP को track करना भी मुश्किल है |
आप Blue Whale गेम को बीच में नहीं छोड़ सकते -जानिए क्यों ?
इस गेम की थ्योरी अन्य गेम जैसी नहीं है |इसमें जब प्लेयर सच में खेलना शुरू कर देता है तब एडमिन उसे एक cookie भेजता है जिसे आपको स्वीकार करनी होती है | स्वीकार करते ही आप इनके जाल में फंस गये होते हो |क्योंकि accept करते ही वे लोग पूरे system पर कब्ज़ा कर लेते हैं और आपके कंप्यूटर के अलावा मोबाइल ,स्मार्टफोन ,टेबलेट आदि के द्वारा सारी जानकारी इनके पास पहुँच जाती है और यदि आप गेम छोड़ने की सोचते हैं तो ये आपको ब्लैकमेल करना शुरू कर देते हैं |एडमिन प्लेयर्स को स्टेज कम्पलीट करने को बाध्य करते हैं और उनके परिवार वालों को मारने की धमकी देने लगते हैं |उनको जानकारियाँ लीक करने की भी धमकी देते हैं |
इस गेम को डाउनलोड कैसे किया जाता है ?
आपको बताना चाहेंगे कि दूसरे गेम्स की तरह आप इस गेम को डाउनलोड नहीं कर सकते |क्योंकि आपको इसके एडमिन कहीं ढूँढने पर भी नहीं मिलेंगे |इस गेम में एडमिन आपको खुद ढूंढते हैं और अपने जाल में फंसाते हैं |वे अक्सर सोशल मीडिया पर आपकी जानकारियाँ लेते रहते हैं और आपको पता भी नहीं चलने देते |ये एडमिन ऐसे लोगों को अपना शिकार बनाते हैं जो जीवन में निराश हों |क्योंकि ऐसे लोग इनके जाल में आसानी से फंस जाते हैं |जब आप इनके जाल में फंस जाते हैं तो ये आपको सभी चैनल्स से गेम की जानकारियाँ भेजते रहते हैं |जब तक आप इस गेम को डाउनलोड नहीं करते ये आपका पीछा नहीं छोड़ते |
जब कोई इनकी गिरफ्त में अ जाता है ती वह व्यक्ति गुमसुम रहने लगता है |उसका किसी काम में मन नहीं लगता |खाने में रूचि घट जाती है |सोने का समय बदला जाता है |शरीर पर कोई घाव या खरोंच होता होता है |देर रात कोई डरावनी फिल्म देखता है |बिना वजह जल्दी जाग कर अकेले में समय बिताना पसंद करता है |
यदि ये सभी लक्षण किसी में दिखे तो कृपया सावधानी इस उस व्यक्ति को इसकी गिरफ्त से बाहर निकालें |यह लक्षण साधारनतया 12 से 18 वर्ष के किशोर करते हैं |क्योंकि यह उम्र बहकावे में आने वाली होती है |
निष्कर्ष –
दोस्तों हमें उम्मीद है कि आपको हमारी इस पोस्ट से बहुत अच्छी जानकारी मिली होगी| आपको इस गेम के नुक्सान बता कर Blue Whale गेम से दूर रखना ही हमारा उद्देश्य है |हम हमेशा आपको इस प्रकार की ज़रूरी जानकारियाँ उपलब्ध कराने की चेष्टा करते है |उम्मीद करते है की आप अपने कमेंट और शेयर द्वारा हमारी पोस्ट कैसी लगी ,से अवगत करायेंगे |आपके सुझावों का स्वागत है |ताकि हम भविष्य में अपने लेखों में सुधार ला सकें |धन्यवाद |
[…] Blue Whale Game के बारे में जानिए […]