दोस्तों ,जैसा कि नाम से लग रहा है Black Friday (ब्लैक फ्राइडे) यानी कोई अजूबा हुआ हो इस दिन | जबकि ऐसा नहीं है |इस दिन को वे लोग भली -भांति जानते होंगे जिनको किफायती दामों में वस्तुएं खरीदने का शौक होता है |लेकिन यह ज़रूरी भी नहीं है कि हर व्यक्ति इस बारे में जानता हो |यदि आप भी उनमे से एक है तो हमारी इस पोस्ट में आपका स्वागत है | यह आप के लिए ही है |इस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं कि ब्लैक फ्राइडे क्या है और यह कब मनाया जाता है (नवम्बर के अंत में ही क्यों मनाते हैं ) |तो आइये पढ़ते हैं इसके बारे में वि सब कुछ हिंदी में |
आजकल डिजिटल ज़माना है | हमारे अधिक से अधिक काम ऑनलाइन होने लगे हैं |अब वो दिन दूर नही जब हम अपने सम्पूर्ण कार्य ऑनलाइन ही करने लगेंगे |आजकल इन्टरनेट हमारी ज़रूरत बन गया है |यदि थोड़ी देर के लिए नेट बंद हो जाता है तो मानो सारी व्यवस्था ही गड़बड़ा जाती है |खाना ,शिक्षा ,खरीदारी ,पेमेंट्स, मूवी टिकट्स की बुकिंग ,यात्रा टिकट्स हो या फीस जमा करने या और भी बहुत से काम इन्टरनेट से होते हैं |
कहने का तात्पर्य है कि इन्टरनेट हमारी आवश्यकता बन गया है |और त्योहारों आदि पर यदि शौपिंग करनी हो तो हम सब कुछ ऑनलाइन ही कर लेते हैं |
आज बच्चे भी इन्टरनेट के बारे में बहुत कुछ जानते हैं |लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इसकीपहुँच से दूर हैं |
आपने भी ऑनलाइन शौपिंग तो अवश्य की होगी और ऐसा असम्भव है कि ऑनलाइन खरीदारी करने वाले ब्लैक फ्राइडे के बारे मे नहीं जानते हों |
ब्लैक फ्राइडे का इतिहास
कहा जाता है कि 19 वीं और 20 वीं सदी की शुरुआत में कई सांता परेडों या धन्यवाद दिवस परेडों का आयोजन डिपार्टमेंटल स्टोर्स पर किया गया |इनमें कनाडा में प्रायोजित सांता क्लाज़ परेड और मैसि ‘ज़ द्वारा प्रायोजित मैसी ‘ज थैंक्स गिविंग डे परेड भी शामिल है |
इनको देख कर व्यापारियों ने अपना प्रचार करने की सोची और डिपार्टमेंटल स्टोर्स इन परेडों का इस्तेमाल एक बड़े विज्ञापन अभियान को शुरू करने के लिए करते थे |और यह अलिखित और स्वीकार्य नियम बन गया कि परेड ख़तम होने से पहले कोई भी स्टोर क्रिसमस विज्ञापन का प्रयास नहीं करेगा |
थैंक्स गिविंग डे के पहले दिन ब्लैक मंडे को खरीदारी के अवसर की आधिकारिक शुरुवात होना माना जाता है |सम्भव है की यह सांता क्लोज़ परेड के विचार से जुडी हो |इसलिए थैंक्स गिविंग डे के बाद आने वाले शुक्रवार का दिन खरीदारी के मौसम की शुरुवात का मान्य दिन निर्धारित हो गया |अन यह बहुत अधिक प्रचलित हो गया है और आप भी इसके बारे में अवश्य जानते होंगे |
और यदि नहीं जानते हैं तो आपको पता होना चाहिए |क्योंकि यह बहुत ही पोपुलर है |सिर्फ भारत में ही नहीं विदेशों में भी इसकी धूम रहती है और अमेरिका जैसे देश सहित कई देशों की कम्पनियां 50% से भी अधिक छूट के साथ सेल्स ऑफर देती है |
ब्लैक फ्राइडे सीज़न में डिस्काउंट के साथ खरीदारी तो कर ही सकते हैं साथ ही बहुत सी कम्पनियों के प्रोडक्ट्स को प्रोमोट करके इनसे पैसा भी कमा सकते हैं |
तो दोस्तों,ये फायदे जान लेने के बाद आप भी सोच रहे होंगे कि क्यों न हम भी इसके बारे में जानकारी लें कि ब्लैक फ्राइडे क्या है और इस से क्या लाभ है |
‘ब्लैक फ्राइडे “शब्द की शुरुआत
19 वीं सदी में ब्लैक फ्राइडे शब्द की उत्पत्ति हुई जिसे 1869 के वित्तीय संकट के साथ जोड़ कर देखा गया |इस दिन के नाम की उत्पत्ति फिलाडेल्फिया में हुई मानी जाती है | ब्लैक फ्राइडे शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम 1966 में किया गया था |
इसके पश्चात फिलाडेल्फिया के पुलिस विभाग ने धन्यवाद दिवस अर्थात थैंक्स गिविंग डे के बाद आने वाले शुक्रवार को ” Black Friday” का नाम दिया गया |शुरुआत में यह शब्द मात्र था लेकिन 1975 के आस -पास इसको लोग जानने लगे और यह वजूद में आया |29 नवम्बर 1975 के कुछ अखबारों ने इसके बारे में छापा और लोगों को इसके बारे में अधिक जानकारी हुई |
ब्लैक फ्राइडे क्या है ?(What is Black Friday )
ब्लैक फ्राइडे की शुरुआत अमेरिका से हुई थी |अमेरिका में इसे एक जश्न या उत्सव के रूप में मनाया जाता है |पहले यह सिर्फ अमेरिका में ही मनाया जाता था लेकिन अब यह अन्य देशों जैसे कनाडा और भारत आदि देशों में भी बड़े जोश से मनाया जाने लगा है |
यह कोई छुट्टी का दिन नहीं है | बल्कि इस दिन व्यापारी लोग अन्य दिनों की बजाय जल्दी यानी सुबह 4 :00 बजे उठकर दुकाने खोल देते हैं और बाज़ार खरीदारों से खचाखच भरा रहता है |मानो कोई मेला लगा हो |
जब इस दिन की शुरुआत हुई थी तब बहुत कम लोग इसमें रूचि रखते थे |लेकिन पिछले 15 वर्षों में मानो इसमें बूम आया है |अब यह नियमित रूप से पूरी दुनिया के व्यापारियों का खरीदारी के अवसर प्रदान करने का बहुत बड़ा जरिया बन गया है |इसने खरीदारी के अवसरों में तेजी से इजाफा किया है |
अब इसमें ऑनलाइन बिक्री करने वाली चोटी की websites जैसे अमेज़न ,फ्लिप्कार्ट ,इबे ,अलीबाबा ,मिन्त्रा ,और भी कई प्रसिद्द कम्पनियां ब्लैक फ्राइडे डील और ऑफर्स देती हैं |
ब्लैक फ्राइडे कब और क्यों मनाया जाता है ?
ब्लैक फ्राइडे अमेरका में थैंक्सगिविंग डे के बाद के शुक्रवार को कहते हैं ,जिसे हर साल नवम्बर के चौथे शुक्रवार को मनाया जाता है |
अर्थात ब्लैक फ्राइडे संयुक्त राज्य अमेरिका (यूनाइटेड स्टेट ) में धन्यवाद दिवस (थैंक्स गिविंग ) के बाद आने वाले शुक्रवार को कहते हैं |
जानिए इसरो के बारे में सब कुछ |
इस दिन खुदरा व्यापारी अर्थात रिटेलर्स बहुत से ऑफर्स , डील्स ,स्पेशल सेल ,छूट पर छूट ,और 25 दिसम्बर को मनाया जाने वाला त्यौहार क्रिसमस के लिए ऑफर्स के चलते Cyber Monday sales बाज़ार में ले के आते हैं |
अमेरिका सहित कई देशों की कम्पनियां पहले से ही ऑफर देना शुरू कर देती हैं | अब तो आलम यह है कि ब्लैक फ्राइडे के दस दिन पहले से ही ब्लैक फ्राइडे सेल सीज़न शुरू हो जाता है |इस दौरान ग्राहक भारी छूट के साथ दुकानों ,मॉल आदि से या ऑनलाइन खरीदारी कर सकते हैं |
इस वर्ष अर्थात 2019 में ब्लैक फ्राइडे किस दिन मनाया जायेगा ?
ब्लैक फ्राइडे के फायदे जान लेने के बाद आपको भी यह जानने की उत्सुकता हो गयी होगी कि इस बार हम मौके का फायदा अवश्य उठाएंगे | इसलिए इस वर्ष यह किस दिन मनाया जाना है यह पता लगाने की भी कोशिश कर रहे होंगे | तो हम आपको बता रहे हैं कि इस वर्ष ब्लैक फ्राइडे 29 नवम्बर 2019 को मनाया जाना है |
क्योंकि 2019 में 28 नवम्बर को धन्यवाद दिवस अर्थात थैंक्स गिविंग डे मनाया जायेगा | प्रतिवर्ष ब्लैक फ्राइडे के दिन खुदरा विक्रेताओं के मध्य कड़ी प्रतियोगिता होती है और इसीलिए हर व्यापारी अधिक से अधिक बिक्री के लिए अधिक से अधिक डिस्काउंट देती है | कहने का तात्पर्य है कि यह एक कड़ी प्रतियोगिता का दिन है |
नवम्बर का महिना शुरू होते ही बड़ी ऑनलाइन कम्पनियों ने ऑफर्स देकर ग्राहकों को लुभाना शुरू कर दिया है |यदि आप भी ऑनलाइन शोपिंग करते हैं तो भली -भांति जानते होंगे क्योंकि ये कम्पनियां मेसेज और इमेल से आपको बता रही होंगी ऑफर्स के बारे में |
नामी कम्पनी अमेज़न ने 2 नवम्बर 2019 को ही इसका आगाज़ कर दिया था अर्थात 4 सप्ताह पहले ही ब्लैक फ्राइडे की छूट शुरू कर दी है |अलीबाबा ने ब्लैक फ्राइडे आने से पहले ही single day record बना लिया है |
बता दे कि भारत में भी ब्लैक फ्राइडे 29 नवम्बर को ही मनाया जायेगा लेकिन शॉपिंग कम्पनियों ने 1 -2 महीने पहले से ही इसकी तैयारी शुरू कर दी है | यहाँ तक की नवम्बर माह शुरू होते ही Black Friday Holiday Shopping Season की शुरुआत हो चुकी है और आप भी भारी छूट का फायदा उठा सकते हैं |
अगर आप भी इस छूट को पाने के लिए उत्सुक हैं ,और नही जानते कि यह कैसे प्राप्त की जा सकती है तो आज हम आपको इसके बारे में भी बता रहे हैं |
ब्लैक फ्राइडे की सबसे बेस्ट डील्स कैसे प्राप्त करें ?
चूँकि विदेशों में ब्लैक फ्राइडे की शुरुवात क्रिसमस के आने का समय होती है इस लिए लोग त्यौहार की खरीदारी करने के लिए ब्लैक फ्राइडे का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं इसलिए इस दिन बाज़ारों में हुजूम उमड़ पड़ता है और वहां पैर तक रखने की जगह नहीं मिलती है | क्योंकि भीड़ के साथ ट्राफिक जाम की भी परेशानी का सामना कर पड़ता है |
इस परेशानियों से बचने के लिए और इस दिन अधिक कार्यभार की वजह से अब दुकानदार अपनी दुकान की वेबसाइट बना कर अपना प्रोडक्ट बेचने लगे हैं |
यदि आपको भी इस वर्ष ब्लैक फ्राइडे की डील्स का फायदा उठाना है तो हम आपको ऑनलाइन शॉपिंग करने का सुझाव देंगे |जी हाँ इस से आपको यह फायदा होगा कि आप एक तो भीडभाड से बचेंगे और साथ ही ट्रेफिक जाम से भी दूर रहेंगे जिस से आपका समय बचेगा सो अलग |
ब्लैक फ्राइडे सप्ताह के दौरान ई -कोमर्स कम्पनियों की साइट्स पर भी बहुत ट्रेफिक रहता है और आपको ब्लैक फ्राइडे बेस्ट डील्स का लाभ उठाने में कई परेशानियों का भी सामना करना पड सकता है | इस से बचने के लिए आपको बस एक ऐसी साईट का पता लगा कर रखना होगा जिस पर आप सभी कम्पनियों की जानकारी ले सकें |
हमने भी अपनी साईट पर आपको यह सुविधा देने का प्रयास किया है जिस से आप ब्लैक फ्राइडे की खरीदारी अच्छी तरह से कर पायें |उम्मीद है यह आपके लिए एक बेस्ट आप्शन होगा जहाँ आपके लिए हमने ब्लैक फ्राइडे 2019 की सभी बेस्ट डील्स को लिस्टेड किया हुआ है |
ब्लैक फ्राइडे 2019 -बेस्ट सेल्सऑफर्स ‘डिस्काउंटस और डील्स –
अब तक आपने जाना लिया है कि ब्लैक फ्राइडे क्या है ? यह कब और क्यों मनाया जाता है |साथ ही बताना चाहेंगे कि ब्लैक फ्राइडे सेल्स ,डील्स और छूट कहाँ से कितनी मिल सकती है |
ब्लैक फ्राइडे के दिन दुनिया की सभी कम्पनियां अधिक बिक्री के मकसद से 10 % से 40 % और प्रतियोगिता के कारण 50 % से 60% तक का डिस्काउंट देती हैं |यहाँ तक की प्रति सेल छूट भी दी जाती है | ब्लैक फ्राइडे इसलिए भी पोपुलर हो रहा है क्योंकि कई कम्पनियां मात्र एक ही दिन में इतनी कमाई कर लेती हैं जितनी वह पूरे वर्ष में नहीं कर पातीं |
इतना ही नहीं कई कम्पनियां अपने ग्राहकों की संख्या बढाने के लिए डिस्काउंट कूपन कोड भी देती हैं जिसका प्रयोग कर के आप भारी डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं |
नीचे हम आपको विभिन्न कम्पनियों के नाम बता रहे हैं जो उनके द्वारा दिए गये डिस्काउंट आदि के बारे में बताती हैं |
टॉप कम्पनियां
क्या Black Friday से पैसा कमाया जा सकता है ?
ब्लैक फ्राइडे के बारे में जान लेने के बाद सहसा आपके भी मन में यह सवाल अवश्य उठा होगा कि क्या हम भी इस से पैसा कमा सकते हैं ?इसका सीधा सा जवाब यही है कि हम अवश्य इस से पैसा कमा सकते हैं बशर्ते कि आप एक ब्लॉगर ,या यूट्यूबर हों |यदि आप इनमे से कुछ भी हैं तो आप इस समय इतना पैसा कमा सकते हैं जितना आप साल भर में भी नहीं कमाते |
कारण है कम्पनियों द्वारा दिया जाने वाला 50 % से भी अधिक कमीशन जो पहले 10 या 20 % ही होता है लेकिन ब्लैक फ्राइडे सीज़न सेल में यह डबल या अधिक हो जाता है |
ब्लैक फ्राइडे सीज़न सेल की शुरुवात होते ही दुनिया भर की कम्पनियां अपने रिटेलर्स को अधिक से अधिक कमीशन का ऑफर देती हैं ताकि वे ग्राहकों को उनके प्रोडक्ट खरीदने के लिए आकर्षित कर सकें |और जो इसमे सक्षम होता है उसे अच्छा फायद होता है
साइबर मंडे क्या अर्थ है ?
Cyber Monday थैंक्सगिविंग डे के बाद वाले सोमवार के लिए प्रयुक्त किया जाने वाला एक मार्केटिंग शब्द है | यह खुदरा विक्रेताओं द्वारा ऑनलाइन खरीदारी के लिए आकर्षित करने हेतु बनाया गया है |
साइबर मंडे की शुरुआत 28 नवम्बर 2005 को हुई थी और shop.org प्रेस का पहला शीर्षक” साइबर मंडे” ही था |साइबर मंडे को सबसे पहले Nation Retail Fedratation Ellen Devis (NRFED) और Scott Silverman ने बनाया था |
साइबर मंडे की 2015 में ऑनलाइन बिक्री $2 .98 बिलियन और $2 .65 बिलियन की बिक्री 2014 की तुलना में 2017 में रिकोर्ड बिक्री $6 .59 बिलियन हो गई सीधे शब्दों में कहें तो साइबर मंडे भी ब्लैक फ्राइडे के बराबर हो गया |
2019 मे साइबर मंडे कब है ?
ब्लैक फ्राइडे के बाद आने वाला मंडे ही साइबर मंडे कहलाता है |अर्थात हर साल थैंक्सगिविंग डे के बाद वाले सोमवार को ही साइबर मंडे कहा जाता है |इसलिए प्रतिवर्ष धन्यवाद दिवस के बाद वाले सोमवार को साइबर मंडे मनाते हैं |
इस वर्ष 2019 में Cyber Monday ,2 दिसम्बर 2019 को मनाया जाएगा |क्योंकि इस वर्ष ब्लैक फ्राइडे 29 नवम्बर को मनाया जायेगा उसके हिस्साब से 3 दिन बाद 2 दिसम्बर पड़ेगा |
निष्कर्ष –
तो दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको ब्लैक फ्राइडे और साइबर मंडे के बारे में जानकारी दी है |उम्मीद है आपको हमारी पोस्ट अवश्य पसंद आयेगी |लेकिन आपको एक और ज़रूरी बात बताना चाहेंगे कि कृपया आप ब्लैक फ्राइडे या साइबर मंडे की ख़ुशी में अधिक व्यर्थ की खरीदारी से बचें | क्योंकि हम सस्ते के फेर में पड़ कर कई ऐसी वस्तुएं भी खरीद लेते हैं जी बहुत काम की नहीं होती | इस से आपका पैसा तो जाता ही है साथ ही अवांछित वास्तु घर में व्यर्थ का स्थान रोक कर पड़ी रहती है और कुछ समय बाद हमे उसे किसी को देना पड़ता है | आप इस से बचिए |पोस्ट पसंद आई हो तो बताने का कष्ट करें |धन्यवाद
[…] Black Friday Sale का मतलब क्या है ? […]