Biography of Sandeep Maheshwari (संदीप महेश्वरी कौन हैं?) – Imagebazar.com के संस्थापक तथा सीईओ संदीप माहेश्वरी किसी पहचान के मोहताज़ नहीं हैं |इनकी वेबसाइट पर दस लाख से भी अधिक माडल्स के चित्रों का भण्डार है |संदीप महेश्वरी एक संस्थापक के साथ -साथ सबसे अच्छे प्रेरक भी है | Imagesbazar.com फोटोग्राफर्स का एक विशाल समूह है जिसमे 11000 फोटोग्राफर्स हैं |
प्रारंभिक जीवन
संदीप माहेश्वरी को सफलता एकाएक नहीं मिली |उनको कई बार हार का भी सामना करना पडा |उनका परिवार एल्युमिनियम के व्यापार से जुडा हुआ था |उन्होंने मल्टी लेवल कम्पनी में भी काम किया जहां घरेलु सामान बनाना और बेचना होता था |B.Com के तीसरे वर्ष में ड्राप आउट होने के पश्चात उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा जिसमे उनको बहुत रूचि थी |
जब उन्होंने मॉडल के संघर्ष और उनके साथ होने वाले बुरे व्यवहार को देखा तो उन्होंने कसम खाई कि वे मोडल्स की हर सम्भव मदद करेंगे और इस दुर्व्यवहार को बदल कर रखेंगे |
संघर्ष के दिन
प्रारंभिक जीवन में उनकी माँ ने खजूर के पान बना कर बेचने का काम भी शुरू किया जिन्हें संदीप बेचने के लिए दिन रात मेहनत करते थे |लेकिन यह काम भी अधिक नहीं चला और इसे बंद करना पड़ा |90 के दशक में जब मोबाइल नहीं थे तब उन्होंने STD और PCO की दुकान भी चलाई |
लेकिन जब उन्होंने देखा कि एसटीडी की दुकान पर ग्राहक चंद पैसों के लिए संदीप की माँ से झगडा करते हैं तो उनको बुरा लगता था |बाद में उन्होंने इसे भी बंद कर दिया | क्योंकि एसटीडी की दुकान का अनुभव भी बुरा रहा |अब संदीप को समझ आने लगा है कि दुनिया में पैसा ही सबसे ज़रूरी है | अब उनको निराशा घेरने लगी थी |
शायद संदीप की मंजिल यह नहीं थी |इसलिए उन्होंने सन 2002 में अपने तीन मित्रों के साथ मिल कर एक कम्पनी शुरू की जो भी मात्र 6 महीने में बंद हो गयी |लेकिन उनकी किस्मत को कुछ और ही मंज़ूर था |उन्होंने हार नहीं मानी चाहे वे बार -बार असफल हो रहे थे |साल २००३ में उन्होंने सौ से भी ज्यादा मॉडल्स के 10,000 से भी अधिक फोटो मात्र 10 घंटे 45 मिनट्स में लिए जो एक विश्व रिकॉर्ड बन गया |बस फिर क्या था |उनको रास्ता मिल चूका था और वे फोटोग्राफी में बढ़ते गये |
सफलता की ओर
मात्र 26 वर्ष की उम्र में संदीप महेश्वरी ने Imagesbazar लांच किया और इसमें भारतीय चित्रों का एक मिलियन से भी अधिक संग्रह है |अपने संधर्ष के दिनों में उन्होंने एक साथ कई काम किये |Imagebazar लांच करने के बाद उन्होंने समझा कि लोगों को सिर्फ कुछ समय के लिए आकर्षित करना ही सब कुछ नहीं है बल्कि वे सारी मॉडलिंग की दुनिया को ही बदलना चाहते थे |वे एक वकील ,टेली कॉलर और फोटोग्राफ़र बने |
संघर्ष और प्रसिद्धि
ऐसा नहीं है कि मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखते ही संदीप को सफलता मिल गई हो |यहाँ संघर्ष तो था ही साथ ही प्रतियोगिता बहुत होती है |इसलिए यहाँ अपना वजूद बनाये रखने के लिए लगातार संघर्ष करते रहना होता है|साथ ही साथ नये लोगों से बेहतर करना होता है |इसी कोशिश का परिणाम है की आज Imagebazar. com में सिर्फ भारत की 1 करोड़ से भी अधिक फोटो हैं जो विश्व में सबसे अधिक हैं |साथ ही 45 देशों में 7000 से भी अधिक ग्राहक है |उनका कहना था कि फोटोग्राफी में केवल काम ही नहीं नाम भी बिकता है |अत : उनको अपना नाम कमाना था जिसके लिए उनका संघर्ष चलता रहा |उन्होंने स्वयम को ही अपना आदर्श माना | वे मानते थे कि परेशानियों तथा शोषण का सामना कर के ही आप अपना योगदान दे सकते हो | और एक मॉडल की सफलता का यही मूल -मन्त्र है|
आम तौर पर देखा जाता है कि अपार सफलता के बाद व्यक्ति थोडा बेफिक्र हो जाता है |लेकिन संदीप महेश्वरी के मामले में ऐसा नहीं है |बल्कि उन्होंने अपने अनुभवों से युवाओं को प्रोत्साहित करने का निश्चय कर लिया |इसे अपना मिशन बना लिया |आज वे लाखों लोगों को सपने साकार करने की प्रेरणास्त्रोत बने हुए हैं क्योंकि उनके भाषण से लोग प्रेरित होते हैं |
और सबसे अच्छी बात यह है की वे किसी भी कार्यक्रम में अपने प्रेरक कार्यों के बदले कोई पैसा नहीं लेते यूट्यूब चैनल (YOU TUBE) पर वे सेमिनारों तथा अपने भाषणों की वीडियो इन्टरनेट पर भी डालते रहते है ताकि अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें | उनके मकसद सिर्फ दूसरों की भलाई करना है |आधुनिक समय में ऐसे समाज सेवक बहुत कम ही मिलते हैं |
संदीप महेश्वरी ने जो भी मुकाम हासिल किया है वह कड़े संघर्ष के बाद किया है |इसलिए उनको समय समय पर प्रेरणादायक सेमिनारों तथा संघर्ष के बाद सफलता के लिए कई बार पुरस्कृत किया गया है |भारत ही नहीं वरन सम्पूर्ण विश्व में उनको सम्मान और लोकप्रियता मिली है |उनका नाम भारत के टॉप 10 Entrepreneurs में है |उनकी जीवनी लोगों को असफलताओं के खिलाफ खड़े होने तथा निराशा के बाद आशा की किरण खोजने के लिए प्रेरित करती है |जीवन में धैर्य और आत्मविश्वास का पाठ पढ़ाने वाले संदीप महेश्वरी एक मिसाल हैं |
प्रेरक उपलब्धियां
- टेलीविज़न चैनल “ई .टी . नाउ ” द्वारा पायनियर ऑफ़ टुमारो अवार्ड
- “बिज़नस वर्ल्ड” पत्रिका द्वारा “भारत के सबसे आशाजनक उद्यमियों में से एक” का अवार्ड|
- विश्व युवा संघोष्टि (Global Youth Marketing Forum) द्वारा स्टार यूथ एचीवर अवार्ड Star Youth Achiever Award instituted. ब्रिटिश काउन्सिल द्वारा यंग क्रिएटिव एन्तेर्प्रेनेउर का अवार्ड
- ब्रिटिश काउन्सिल द्वारा यंग क्रिएटिव Entrepreneur का अवार्ड
सारांश
कहते है कि असफलता ही सफलता की जननी है |यह बात संदीप महेश्वरी जीवनी पर सटीक बैठता है |अर्थात जीवन में सफल होने के लिए असफल होना होता है |जो असफल होकर हिम्मत हार गया ,समझो वह हार गया |गिर कर उठाना ही सफलता की ओर कदम बढ़ाना है |इसलिए दोस्तों उम्मीद है आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी |हमारा उद्देश्य है जीवन जी हिम्मत हार कर रुक जाते हैं उन्हीं वापस प्रयास करना चाहिए |पोस्ट पसंद ईआई हो तो कमेंट कर के बताएं |पसंद और शेयर भी करें |धन्यवाद |
[…] Biography of Sandeep Maheshwari […]