आयुष्मान खुराना की बहुचर्चित फिल्म बाला जो आज यानी दिनांक 8 नवम्बर को ही सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई है उसके चंद घंटों बाद ही तमिल रॉकर्स जो की एक पायरेटेड साईट है ने ऑनलाइन लीक कर दिया है | फिल्म निर्माताओं के लिए यह बेहद चिंता का विषय है | पहले किसी भी मूवी के रिलीज़ होने के कुछ दिनों बाद यह साईट फिल्मे लीक करती थी लेकिन अब यह कुछ ही घंटों के अंतराल में फिल्म को ऑनलाइन लीक कर रही है |
इस से पहले भी तमिल रॉकर्स हाउसफुल -4 ड्रीम गर्ल ,वॉर ,साहो ,सांड की आँख ,मेड इन चाइना ,साउथ की फिल्म बिजिल ,कैथी आदि लेटेस्ट मूवीज़ को ऑनलाइन लीक करने में सफल रहा है | तमिल रॉकर्स फिल्मे लीक करने के लिए मशहूर है और इस पर अभी तक अंकुश नहीं लगा है | रिलीज़ के दिन ही लीक होने के कारण फिल्म’ बाला “ को नुक्सान उठाना पड़ सकता है |
TamilGun – Download free HD Movies of Tamil ,Malyalam and Telugu
पायरेसी को रोकने के लिए कई ठोस और सख्त कानून बनाये गये हैं लेकिन फिर भी इसे रोकने में पूर्ण सफलता नहीं मिल पाई है |इसकी वजह से फिल्म या तो रिलीज़ से पहले ,उसी दिन या उसके एक दिन बाद ही ऑनलाइन लीक हो रही है यह फिल्म जगत के लिए एक बड़ी चिंता का विषय बनता जा रहा है |
फिल्म की समीक्षा -आयुष्मान खुराना ने अपने आप को किसी एक भूमिका में बांधे रखने की बजाय अलग -अलग रोल करके अपनी कला का परिचय दिया है और वे काफी हद तक इसमें सफल भी रहे हैं | अपनी पिछली फिल्म ड्रीम गर्ल में भी उनके अभिनय को बहुत सराहा गया और फिल्म बाला में भी उनका अभिनय उम्दा है | फिल्म बाला के निर्देशक हैं अमर कौशिक | फिल्म के कलाकार हैं यामी गौतम ,भूमि पेड्नेकर,और आयुष्मान खुराना |फिल्म की कहानी एक ऐसे व्यक्ति की है जो कानपुर में रहता है और समय से पहले ही गंजेपन का शिकार हो जाता है |गंजेपन के कारण उसका आत्मविश्वास खो जाता है |उस पर समाज का दबाव होता है और वह कहीं खो जाता है |
पायरेटेड साइट्स इसलिए भी गैर कानूनी हैं क्योंकि जब ये अपनी साइट्स से फिल्मे लीक करती हैं तो लोग नयी से नयी फिल्म को घर बैठे ही देख लेते हैं और सिनेमाघरों में नहीं जाते जिस से फिल्म निर्माताओं को फिल्म में लगाये गये पैसे भी नहीं मिल पाते और उन्हें भारी नुक्सान उठाना पड़ता है |इसकी रोकथाम के लिए की गई कोशिश भी अब बेअसर होने लगी है |इसे रोकने के लिए सरकार को और सख्त कानून बनाने की आवश्यकता है |
Leave a Reply