नमस्ते 🙏
हिन्दीनी में आपका तहे दिल से स्वागत करते हैं | हमारी हिन्दीनी नामक वेबसाइट को खोलने का हमारा मकसद है ,आप लोगों को वो सब जानकारियाँ हिंदी में उपलब्ध कराना जिसकी आपको ज़रूरत होती है और आप किसी अन्य वेबसाइट पर उसे हमारी मातृभाषा हिंदी में सर्च करते हैं और वह आपको नहीं मिल पाती |मित्रों हिंदी एक ऐसी भाषा है जिसे हमारे देशवासी पढना अधिक पसंद करते हैं क्योंकि यह अधिकाधिक लोगों की भाषा है |
देशवासियों की इस ज़रूरत को ध्यान में रख कर हमने अपनी वेबसाइट हिन्दीनी में सभी पोस्ट को हिंदी में लिखा है जिस से सभी लोगों को हिंदी भाषा में जानकारी मिल सके |हमे आपके सुझावों का इंतज़ार है |यदि कोई सुधार की आवश्यकता हो तो आप लोगों का स्वागत है | वेबसाइट से सम्बन्धित कोई भी जानकारी चाहिए तो आप लोग बेझिझक हमारे पेज पर पूछ सकते है |हम आपके सवालों का जवाब हिंदी में देंगे |अब तक हमने जो भी पोस्ट किया है उनकी सूची निम्न लिखित है |भविष्य में भी हम इससे अधिक अच्छी जानकारियाँ देने का प्रयास करेंगे |आप लोगों के सहयोग का इंतज़ार रहेगा |धन्यवाद |